देश के सभी 74000 कोच में CCTV लगाने जा रहा रेलवे, क्या है पूरा प्लान? रेलवे ने बताई एक-एक डिटेल
Indian Railways News रेलवे ने देश के सभी 74000 कोच और 15000 लोकोमोटिव्स में हाईटेक CCTV लगाने का फैसला किया है। रेलवे का यह फैसला पैसेंजर्स की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। साथ ही बदमाशों पर भी कड़ी नजर रखेगा। ट्रेन के हर कोच में चार डोम-टाइप कैमरे लगेंगे। इनमें से दो कोच के मेन गेट पर लगेंगे। ये कैमरे हाई स्पीड और लो लाइट में भी काम करेंगे

नई दिल्ली | Indian Railways News : ट्रेन में सफर के दौरान क्या आपको लगेज या फिर फोन-पर्स चोरी होने का डर लगा रहता है? अगर हां, तो अब चिंता छोड़ दें। क्योंकि, भारतीय रेलवे (Indian Railway) आपके लिए बड़ी खबर लेकर आया है। रेलवे ने देश के सभी 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव्स (इलेक्ट्रिक इंजन) में हाईटेक CCTV लगाने का फैसला किया है। रेलवे का यह फैसला पैसेंजर्स की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। साथ ही, बदमाशों पर भी कड़ी नजर रखेगा।
ट्रायल प्रोजेक्ट के बाद लिया फैसला
रेलवे ने बताया कि नॉर्दर्न रेलवे में CCTV कैमरों का ट्रायल किया गया था। रेलवे स्टाफ और यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसे देखते हुए इस प्रोजेक्ट को देशभर में लागू करने का फैसला किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से हरी झंडी मिलने के बाद रेल मंत्रालय ने रविवार को इस प्रोजेक्ट की घोषणा की। रेल मंत्री ने लोकोमोटिव्स और कोचों में कैमरे लगाने की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के इस कदम से पैसेंजर्स को काफी फायदा होगा।
हर कोच में चार डोम-टाइप के कैमरे
ट्रेन के हर कोच में चार डोम-टाइप कैमरे लगेंगे। इनमें से दो कोच के मेन गेट पर लगेंगे। इससे कोच के अंदर और बाहर की हरकतों पर नजर रखी जा सकेगी। वहीं, हर लोकोमोटिव में छह कैमरे होंगे। इनमें एक सामने, एक पीछे, और दोनों तरफ के कोच के लिए एक-एक कैमरा होगा। साथ ही, डोम कैमरा और डेस्क-माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे, ताकि साफ आवाज और तस्वीरें मिलें।
यह भी पढ़ें- Digital Payment Fraud: सिर्फ एक क्लिक और हो जाता है लाखों का फ्रॉड! इससे कैसे बचें? NPCI ने बताए 5 ज़रूरी टिप्स
हाई स्पीड और लो लाइट में काम करेंगे कैमरे
ये कैमरे हाई स्पीड और लो लाइट में भी काम करेंगे। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इनका मानकीकरण, टेस्टिंग और क्वालिटी सर्टिफिकेशन करेगी। इसका मतलब है कि कैमरे हाई क्वालिटी का फुटेज देंगे, भले ही ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही क्यों ना दौड़ रही हो। इससे गलत काम करने वालों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।
AI से होगी बदमाशों की पहचान
रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने अधिकारियों से कहा कि वे CCTV से मिले डेटा का इस्तेमाल AI (artifical Intelligence) के साथ करें। इसके लिए रेलवे इंडिया AI मिशन के साथ मिलकर काम करेगा। इससे डेटा का एनालिसिस आसान होगा और सुरक्षा और बेहतर होगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी। छेड़छाड़, लूटपाट और असामाजिक तत्वों की हरकतों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। साथ ही, रेलवे प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।