यात्री भाड़े से होने वाली भारतीय रेलवे की कमाई में तीसरी तिमाही में आई 400 करोड़ की गिरावट: RTI
माल लदान के मामले में तीसरी तिमाही में अच्छ सुधार हुआ है। पहली तिमाही में रेलवे ने माल भाड़े से 29066.92 करोड़ रुपये कमाये थे। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, पीटीआइ। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यात्री किराये से होने वाली रेलवे की आय में पिछली तिमाही की तुलना में करीब 400 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। एक आरटीआइ के जरिए यह जानकारी सामने आई है। हालांकि, माल लदान से होने वाले रेलवे के राजस्व में पहले से सुधार हुआ है। यह दूसरी तिमाही में 3,901 करोड़ के घाटे से जूझ रहा था और अब अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में इसमें 2,800 करोड़ रुपये का सुधार हुआ है।
इससे पहले भारतीय रेलवे की यात्री भाड़े से आय में दूसरी तिमाही में पहली तिमाही की तुलना में 155 करोड़ रुपये की गिरावट आई थी। मध्य प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्र शेखर गौड़ द्वारा दायर की गई आरटीआई से सामने आया है कि, वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच रेलवे ने यात्री भाड़े से 13,398.92 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था।
यह जुलाई से सितंबर वाली तिमाही में गिरकर 13,243.81 करोड़ रुपये पर आ गया। और उसके बाद तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर के बीच गिरकर 12844.37 करोड़ रुपये पर आ गया।
वहीं, माल लदान के मामले में तीसरी तिमाही में अच्छ सुधार हुआ है। पहली तिमाही में रेलवे ने माल भाड़े से 29,066.92 करोड़ रुपये कमाये थे। दूसरी तिमाही में रेलवे ने इससे 25,165.13 करोड़ रुपये कमाए। तीसरी तिमाही में माल भाड़े से कमाई में सुधार हुआ और रेलवे ने 28,032.80 करोड़ रुपये कमाए।
रेलवे माल भाड़े से होने वाली कमाई में गिरावट से निपटने के लिए कई उपायों पर काम कर रहा है। रेलवे ने हाल ही में माल ट्रैफिक पर लगने वाले बिजी सीजन "busy season" सरचार्ज को माफ किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।