Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जनरल टिकटों के लिए लाइन में लगने का झंझट हुआ खत्म, रेलवे का ये ऐप करेगा काम आसान

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 08:00 PM (IST)

    How to book ticket via UTS Mobile App रेलवे की ओर से जनरल टिकटों को बुक करने के लिए UTS ऐप का संचालन किया जाता है। हम अपनी इस रिपोर्ट में यूटीएस ऐप से टिकट बुकिंग का पूरा प्रोसेस स्टेप वाय स्टेप बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    UTS ऐप से टिकट बुकिंग का स्टेप वाय स्टेप पूरा प्रोसेस

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रेलवे में जनरल (Unreserved) टिकट लेना काफी मुश्किल भरा काम होता है। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर जाकर लंबी लाइन में लगकर यात्रा के लिए टिकट खरीदना पड़ता है, जिनमें कई बार घंटों का समय लग जाता है, लेकिन आप इंडियन रेलवे की UTS मोबाइल ऐप का उपयोग कर आसानी से इससे निजात पा सकते हैं। इस ऐप से आप जनरल टिकट बुक करने के साथ- साथ प्लैटफॉर्म की टिकट और मासिक टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम अपनी इस रिपोर्ट में रेलवे के यूटीएस ऐप से टिकट बुक करने के तरीके के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं।

    स्टेप बाय स्टेप UTS App पर पंजीकरण करने का प्रोसेस

    • सबसे पहले यूटीएस ऐप को गूगल प्ले और एपल आईओएस से डाउनलोड करें।
    • इसके बाद अपने फोन नंबर, नाम लिंग और जन्म तिथि ऐप में दर्ज कर साइन अप करें।
    • यूटीएस ऐप के नियम और शर्तों को समझें।
    • इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा।

    टिकट की बुकिंग कैसे करें?

    • ऐप पर पेपरलेस और पेपर टिकट में से एक विकल्प चुनें ।
    • इसके बाद जिन स्टेशनों के बीच यात्रा करनी है उसे चुनें।
    • फिर आपको "Next" और "Get Fare" का विकल्प चुनें।
    • इसके बाद बुक टिकट बटन पर क्लिक करें। आप इसका भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं।

    UTS मोबाइल ऐप पर टिकट बुक करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

    • यूटीएस मोबाइल ऐप पर आप अनआरक्षित टिकटों को ट्रेन में यात्रा करने से तीन घंटे पहले ही बुक कर सकते हैं।
    • प्लैटफॉर्म टिकट को बुक करने के लिए आपको स्टेशन से 2 किलोमीटर की परिधि में होना चाहिए।
    • यात्री इस ऐप से मासिक टिकट को 3, 6 और 12 महीनों के लिए बुक कर सकते हैं।