Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सरकार कतर के साथ 20 साल के लिए बढ़ा सकती है LNG आयात डील

    LNG Import Deal भारत और कतर के बीच एलएनजी के आयात को लेकर समझौता हो सकता है। इस समझौते के बारे में सूत्रों ने बताया है। इस समझौते में प्रति वर्ष 7.5 मिलियन टन एलएनजी के आयात को मौजूदा कीमतों से कम दरों पर 2028 से आगे 20 वर्षों के लिए किया जाएगा। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं। पढ़ें पूरी खबर....

    By Agency Edited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 06 Feb 2024 09:59 AM (IST)
    Hero Image
    भारत सरकार कतर के साथ बढ़ा सकती है LNG आयात डील

     पीटीआई, नई दिल्ली। सूत्रों ने कहा कि भारत और कतर के बीच के एलएनजी के आयात को लेकर समझौता हो सकता है। इन दोनों देशों के बीच एक बहु-अरब डॉलर है। इस समझौते में प्रति वर्ष 7.5 मिलियन टन एलएनजी के आयात को मौजूदा कीमतों से कम दरों पर 2028 से आगे 20 वर्षों के लिए किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड यहां भारत ऊर्जा सप्ताह के मौके पर कतर एनर्जी के साथ आयात अनुबंध बढ़ाने के समझौते पर हस्ताक्षर करेगी। इस समझौते को लेकर सूत्रों ने कहा कि कीमत मौजूदा कीमत से "काफी" कम होगी।