Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालू वित्त वर्ष में बढ़ोतरी से हुई निर्यात की शुरुआत, वाणिज्य सचिव ने आगे भी वृद्धि जारी रखने का जताया अनुमान

    Updated: Wed, 15 May 2024 10:30 PM (IST)

    वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में निर्यात की अच्छी शुरुआत हुई है और निर्यातकों को मिल रहे ऑर्डर को देखते हुए आगे भी निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। इस साल अप्रैल में वस्तु व सेवा निर्यात को मिलाकर कुल निर्यात में पिछले साल अप्रैल की तुलना में 6.88 प्रतिशत का इजाफा रहा।

    Hero Image
    वस्तु निर्यात में 1.08 प्रतिशत तो वस्तु व सेवा निर्यात मिलाकर 6.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने अप्रैल में वस्तु निर्यात में पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 1.08 प्रतिशत तो वस्तु आयात में 10.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। वस्तु निर्यात के लिए यह अच्छा संकेत है, क्योंकि गत वित्त वर्ष 2023-24 में वस्तु के निर्यात में 3.11 प्रतिशत तो इस साल मार्च में भी वस्तु निर्यात में 0.67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल अप्रैल में वस्तु व सेवा निर्यात को मिलाकर कुल निर्यात में पिछले साल अप्रैल की तुलना में 6.88 प्रतिशत का इजाफा रहा। मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, केमिकल्स, काटन यार्न, फैबरिक, चाय, काफी निर्यात के अच्छे प्रदर्शन से वस्तु निर्यात में बढ़ोतरी हो पाई। वहीं, दाल, सोना, खाद्य तेल, पेट्रोलियम जैसी वस्तुओं के आयात बढ़ने से कुल आयात में दहाई अंक का इजाफा रहा।

    आगे भी निर्यात में बढ़ोतरी जारी रहने की उम्‍मीद

    वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में निर्यात की अच्छी शुरुआत हुई है और निर्यातकों को मिल रहे ऑर्डर को देखते हुए आगे भी निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। वैश्विक स्तर पर भी व्यापार में मजबूती का अनुमान है और इससे भी भारतीय निर्यात को मदद मिलेगी।

    सोने का आयात करीब 209 फीसदी बढ़ा

    वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल में वस्तु निर्यात 34.99 अरब डॉलर तो आयात 54.09 अरब डॉलर का रहा। इस अवधि में सेवा निर्यात 29.57 अरब डॉलर तो सेवा आयात 16.97 अरब डॉलर रहा। दाल की कीमतों पर काबू पाने के लिए इन दिनों दाल का काफी आयात किया जा रहा है। इस वजह से अप्रैल में दाल के आयात में पिछले साल अप्रैल की तुलना में 172 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सोने के आयात में 208.99 प्रतिशत, दवा व फार्मा उत्पाद में 18.40 प्रतिशत, खाद्य तेल में 24 प्रतिशत तो पेट्रोलियम उत्पाद के आयात में 20 प्रतिशत का इजाफा रहा।

    अप्रैल के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज करने वाली प्रमुख वस्तुएं

    वस्तु निर्यात बढ़ोतरी प्रतिशत में
    इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद 25.80 प्रतिशत
    दवा व फार्मा उत्पाद 7.36 प्रतिशत
    केमिकल्स 16.75 प्रतिशत
    चाय

    25.74 प्रतिशत

    कॉफी 15.87 प्रतिशत
    मसाला 13.22 प्रतिशत

    मसाले की गुणवत्ता पर अलग-अलग देश में अलग-अलग मानक

    वाणिज्य विभाग के मुताबिक मसाले की गुणवत्ता को लेकर वैश्विक स्तर पर कोई एक मानक नहीं है। अलग-अलग देशों में मसाले की गुणवत्ता के स्तर अलग-अलग हैं। अभी सिंगापुर व हांगकांग निर्यात होने वाले मसाले में एथलिन ऑक्साइड (ईटीओ) की मिलावट पाए जाने पर मसाले की खेप को वापस बुलाना पड़ा था। वाणिज्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक भारत ने वैश्विक स्तर पर ईटीओ मिलावट व गुणवत्ता का एक मानक तय करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका भेजे जाने वाले मसाले के लिए ईटीओ मानक कुछ और है तो सिंगापुर के लिए कुछ और। मसाला बोर्ड की तरफ से निर्यात होने वाले मसाले की गुणवत्ता संबंधी दिशा-निर्देश तय करने के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है।