अच्छे मानसून से भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर में आएगी और तेजी: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वर्तमान विकास दर पर तेजी से बढ़ती रहेगी। 2024-25 की चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 7.4% रही जिससे पूरे वित्त वर्ष की वृद्धि दर 6.5% रही। उन्होंने अच्छे मानसून की उम्मीद जताई जिससे अर्थव्यवस्था और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि सरकार श्रम-आधारित इकाइयों और एमएसएमई को समर्थन देगी।

आइएएनएस, नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान विकास दर पर तेजी से बढ़ती रहेगी और अच्छे मानसून के साथ यह और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। 2024-25 की चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 7.4 प्रतिशत की दर पर पहुंच गई, जिससे पूरे वित्त वर्ष की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रही।
यह वृद्धि कृषि, निर्माण और सेवा क्षेत्रों के मजबूत प्रदर्शन के कारण संभव हुई है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर कई पोस्ट में वित्त मंत्री ने कहा कि यह वृद्धि दर जारी रहेगी और अच्छे मानसून के साथ और भी बेहतर हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे बाजारों की गहराई स्पष्ट रूप से दिख रही है और खुदरा विक्रेता व सामान्य नागरिक लाभ उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे सिस्टम पारदर्शी और डिजिटाइज्ड हैं, जिनका इस्तेमाल घर से ही किया जा सकता है। यह एक गतिशील अर्थव्यवस्था का संकेत है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि श्रम-आधारित इकाइयों को समर्थन दिया जाएगा, जिसमें हस्तशिल्प व हस्तनिर्मित सामान शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।