Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छे मानसून से भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर में आएगी और तेजी: वित्त मंत्री

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:41 PM (IST)

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वर्तमान विकास दर पर तेजी से बढ़ती रहेगी। 2024-25 की चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 7.4% रही जिससे पूरे वित्त वर्ष की वृद्धि दर 6.5% रही। उन्होंने अच्छे मानसून की उम्मीद जताई जिससे अर्थव्यवस्था और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि सरकार श्रम-आधारित इकाइयों और एमएसएमई को समर्थन देगी।

    Hero Image
    अच्छे मानसून के साथ और बेहतर प्रदर्शन करेगी भारतीय आर्थव्यवस्था

    आइएएनएस, नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान विकास दर पर तेजी से बढ़ती रहेगी और अच्छे मानसून के साथ यह और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। 2024-25 की चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 7.4 प्रतिशत की दर पर पहुंच गई, जिससे पूरे वित्त वर्ष की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वृद्धि कृषि, निर्माण और सेवा क्षेत्रों के मजबूत प्रदर्शन के कारण संभव हुई है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर कई पोस्ट में वित्त मंत्री ने कहा कि यह वृद्धि दर जारी रहेगी और अच्छे मानसून के साथ और भी बेहतर हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे बाजारों की गहराई स्पष्ट रूप से दिख रही है और खुदरा विक्रेता व सामान्य नागरिक लाभ उठा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि हमारे सिस्टम पारदर्शी और डिजिटाइज्ड हैं, जिनका इस्तेमाल घर से ही किया जा सकता है। यह एक गतिशील अर्थव्यवस्था का संकेत है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि श्रम-आधारित इकाइयों को समर्थन दिया जाएगा, जिसमें हस्तशिल्प व हस्तनिर्मित सामान शामिल हैं।

    उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ठोस नीतियां बनाई गई हैं, जो विशेष रूप से एमएसएमई की मदद करती हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय रक्षा उत्पादन ने महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है और आज हम प्रमुख निर्यातक बन रहे हैं।