Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक खाते में चाहे हो ‘0’ पैसा, नहीं देना होगा कोई चार्ज; इस बड़े बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को तोहफा

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:13 PM (IST)

    पंजाब और केनरा के बाद अब इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। इंडियन बैंक ने ये तय किया है कि वे अब अपने ग्राहकों से 0 बैलेंस होने पर कोई चार्ज नहीं वसूलेगा। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस मैनेज ना करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा।

    Hero Image
    इंडियन बैंक का बड़ा तोहफा मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता खत्म!

     नई दिल्ली। इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। इससे पहले पंजाब और केनरा बैंक द्वारा ये चार्ज हटाया गया था। इंडियन बैंक के ग्राहकों को अब मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर बैंक खाते में शून्य पैसा भी हो, तो भी ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब होगा लागू?

    इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार 7 जुलाई 2025 से अब इंडियन बैंक के ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस चार्ज से छुटकारा मिलने वाला है। इसका मतलब है कि इंडियन बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

    अगर आपके अकाउंट में शून्य रुपये भी हो, तो भी आप पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

    बैंक ये फायदा छात्र, छोटे व्यापारी, ग्रामीण इलाकों के ग्राहक और सीनियर सिटीजन को देगी। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सर्विस से जोड़ना है।

    इन बैंकों ने भी हटाया Minimum Balance Charge

    इससे पहले केनरा और पंजाब नेशनल बैंक ने Minimum Balance Charge

    हटाने का फैसला किया था। पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक ने भी 1 जुलाई 2025 से मिनिमम बैलेंस चार्ज हटा दिया है। इसके अलावा केनरा बैंक ने भी सेविगं अकाउंट में मिनिमम बैलेंस चार्ज हटाने का फैसला किया है।

    क्या होता है Minimum Balance Charge?

    ग्राहकों को अपने सेविंग अकाउंट में एक बैलेंस बनाकर रखना होता है, इसे ही मिनिमम बैलेंस कहते है। अगर कोई व्यक्ति ये चार्ज रखने में असमर्थ होता है, तो उससे चार्ज वसूला जाता है। इसे मिनिमम बैलेंस चार्ज कहा जाता है।