Indiabulls Housing Fin जुटाएगी 1,000 करोड़ रुपये, छह सितंबर को खुलेगा कंपनी का NCD
Indiabulls Housing Finance NCD इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी की पिछले तीन साल में इस तरह की यह पहली ऑफरिंग हैं।
मुंबई, पीटीआइ। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी की पिछले तीन साल में इस तरह की यह पहली ऑफरिंग हैं। मुंबई स्थित कंपनी को IL&FS संकट के आने के बाद मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था। इंडियाबुल्स सिक्योर और अनसिक्योर्ड डेट के जरिए पैसे जुटाएगी। इस NCD का बेस इश्यू साइज 200 करोड़ रुपये है। इसके अलावा कंपनी और 800 करोड़ रुपये के सब्सक्रिप्शन को रिटेन करेगी।
इंडियाबुल्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस इश्यू की पहली किस्त छह सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी। इसे 20 सितंबर, 2021 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।
कंपनी ने कहा है, ''पहली किस्त का बेस इश्यू साइज 200 करोड़ रुपये का है। साथ ही 800 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन है, जो इस NCD को कुल 1,000 करोड़ रुपये का बनाता है।''
कंपनी 8.05 फीसद से लेकर 9.75 फीसद तक के कूपन इश्यू कर रही है। यह इंस्ट्रुमेंट के नेचर और इंवेस्टर के प्रकार पर निर्भर करता है। ये NCDs 24 महीने से 87 महीने की अवधि के हैं और ये पेपर्स शेयर बाजार में लिस्ट किए जाएंगे।
इंडियाबुल्स ने कहा है, ''पहली किस्त के जरिए होने वाली आय में कम-से-कम 75 फीसद राशि का इस्तेमाल लेंडिंग और फाइनेंशिंग के साथ कंपनी के मौजूदा कर्जों के ब्याज और मूलधन के भुगतान के लिए किया जाएगा।''
शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गगन बंगा ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्व की असफलताएं अब अतीत की बात हो चुकी हैं। कंपनी अब एसेट क्वालिटी को लेकर बहुत आश्वस्त है, जो अब स्थिर हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।