सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नडेला के बाद अब राजीव सूरी की बारी, बन सकते हैं नोकिया प्रमुख

    By Edited By:
    Updated: Sat, 15 Mar 2014 09:34 AM (IST)

    सत्या नडेला के माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनने के बाद मणिपाल यूनिवर्सिटी के एक और छात्र बहुराष्ट्रीय कंपनी के सीईओ की कुर्सी संभाल सकते हैं। भारत में जन्मे राजीव सूरी नोकिया के सीईओ की दौड़ में सबसे आगे हैं। वह स्टीफन एलोप का स्थान लेंगे। फिलहाल सूरी कंपनी में टेलीकॉम नेटवर्क इक्यूपमेंट डिवीजन के प्रमुख का पद स

    Hero Image

    नई दिल्ली। सत्या नडेला के माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनने के बाद मणिपाल यूनिवर्सिटी के एक और छात्र बहुराष्ट्रीय कंपनी के सीईओ की कुर्सी संभाल सकते हैं। भारत में जन्मे राजीव सूरी नोकिया के सीईओ की दौड़ में सबसे आगे हैं। वह स्टीफन एलोप का स्थान लेंगे। फिलहाल सूरी कंपनी में टेलीकॉम नेटवर्क इक्यूपमेंट डिवीजन के प्रमुख का पद संभाल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिनलैंड के एक अखबार के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नोकिया के हैंडसेट कारोबार का अधिग्रहण करने के बाद सूरी को कंपनी का सीईओ बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसकी घोषणा इस महीने के अंत तक या फिर अगले महीने हो सकती है। इस बारे में पूछे जाने पर नोकिया ने कहा है कि मीडिया अटकलों पर प्रतिक्रिया देना कंपनी की नीति नहीं है।

    पढ़ें : सॉफ्टवेयर की दुनिया का बादशाह भी निकला क्रिकेट का दीवाना

    सूत्रों के मुताबिक 7.5 अरब डॉलर के इस सौदे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टीफन एलोप का स्थानांतरण माइक्रोसॉफ्ट में किया जाएगा। दोनों कंपनियों के बीच यह सौदा इसी माह पूरा होने वाला है। इसके तुरंत बाद कंपनी बोर्ड नए सीईओ की नियुक्ति करेगा।

    पढ़ें : भारत आ गया नोकिया का एंड्रॉयड फोन

    सूरी का दावा मजबूत

    सीईओ पद के लिए राजीव सूरी का दावा मजबूत माना जा रहा है। नेटवर्क इक्यूपमेंट डिवीजन के प्रमुख के तौर पर हालिया सालों में सूरी ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पुनर्गठन योजना बनाकर और गैर जरूरी कारोबारों को दरकिनार करने की नीति से कंपनी का घाटा कम किया है।

    पढ़ें : .बंद हो जाएगा ऑनलाइन डिस्काउंट, इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने छेड़ी लड़ाई

    मणिपाल यूनिवर्सिटी से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। उन्हें अपने पेशे में 23 साल का अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल है। वह वर्ष 1995 में नोकिया से जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने यूरोप, अफ्रीका, और एशिया के कई देशों में काम किया है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें