Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऊर्जा क्षेत्र में क्यूबा संग सहयोग करेगा भारत

    By Edited By:
    Updated: Sat, 14 Jul 2012 07:35 PM (IST)

    हवाना। भारत सरकार ने क्यूबा के साथ ऊर्जा, दूरसंचार और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में रुचि जाहिर की है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत औषधि, पेट्रो रसायन, चीनी, कृषि, कृषि रसायन और खनन क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाना चाहता है। सिंधिया फिलहाल क्यूबा की यात्रा पर है।

    हवाना। भारत सरकार ने क्यूबा के साथ ऊर्जा, दूरसंचार और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में रुचि जाहिर की है।

    केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत औषधि, पेट्रो रसायन, चीनी, कृषि, कृषि रसायन और खनन क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाना चाहता है। सिंधिया फिलहाल क्यूबा की यात्रा पर है।

    सिंधिया मंगलवार को हवाना पहुंचे, जहां उन्होंने कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और कारोबारी हस्तियों से मुलाकात की। गुरुवार को सिंधिया ने एक द्विपक्षीय कारोबारी मंच का उद्घाटन किया।

    क्यूबा और भारत का आपसी व्यापार 1980 के दशक में 30 करोड़ डॉलर था, जो अब घटकर लगभग पांच करोड़ डॉलर रह गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें