Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर फिर शुरू होगी बात, US से आज रात भारत पहुंच रहे ट्रंप के खास अधिकारी, कल अहम बैठक

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:39 PM (IST)

    इंडिया और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात करने के लिए अमेरिका से मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच आज रात भारत आ रहे हैं। वे अपने भारतीय समकक्ष से द्विपक्षीय व्यापार वार्ता 16 सितंबर को बात करेंगे। भारत की ओर से राजेश अग्रवाल स्पेशल सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स मुख्य वार्ताकार होंगे।

    Hero Image
    ट्रेड डील पर बात करने के लिए अमेरिका से मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच रात भारत आ रहे हैं।

    नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील (India-US Trade Deal) को लेकर लगातार पॉजिटिव डेवलपमेंट हो रहे हैं। इसी कड़ी में व्यापार वार्ता पर आगे की बातचीत करने के लिए अमेरिका से मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच आज रात भारत आ रहे हैं। दरसल,ब्रेंडन लिंच, यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव फॉर साउथ एंड सेंट्रल एशिया के अस्सिटेंट हैं। वे अपने भारतीय समकक्ष से द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के लिए नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच मंगलवार, 16 सितंबर को ट्रेड डील पर बात होगी। टैरिफ तनाव के चलते दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत रुकी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की ओर से राजेश अग्रवाल, स्पेशल सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, मुख्य वार्ताकार होंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच पिछले कई महीनों से बातचीत जारी है ताकि अंतरिम ट्रेड डील पर मुहर लगाई जा सके। हालांकि, भारत ने एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर के मुद्दे पर अमेरिका की मांग पर चिंता जताई है, क्योंकि ये ऐसे संवेदनशील क्षेत्र हैं जिससे देश की बड़ी किसान आबादी सीधे तौर पर जुड़ी है।

    टैरिफ तनाव के चलते रुकी थी वार्ता

    भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता इस साल मार्च में शुरू हुई थी, और इसे अक्टूबर-नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य था। हालांकि, अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और ट्रेड डील पर बातचीत रुक गई।

    दरअसल, शुरुआत में ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था, लेकिन बाद में रूस से तेल की खरीदी के मुद्दे पर नई दिल्ली पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त पेनल्टी टैरिफ और लगा दिया। इसके बाद टैरिफ की कुल दर 50 प्रतिशत हो गई।

    हालांकि, पिछले कुछ दिनों में प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ और ट्रेड डील पर राहत के संकेत दिए हैं। उन्होंने पीएम मोदी को अच्छा दोस्त और भारत व अमेरिका बेहतर व्यापारिक साझेदार बताया है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी कहा कि भारत और अमेरिका ग्लोबल पार्टनर हैं। दोनों नेताओं के बयानों के चलते टैरिफ से जुड़ी चिंताएं कम होने और ट्रेड डील होने की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं।