Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-UK Free Trade Agreement हुआ तो क्या होगा सस्ता और महंगा, आप पर कैसे पड़ेगा असर?

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 01:56 PM (IST)

    भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement) को कैबिनेट की तरफ से मंगलवार मंजूरी मिल गई है। इसे ट्रेड डील में जल्द ही दोनों ही मंत्रियों को साइन कर देंगे। इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से भारत में रहने वाले लोगों को कई चीजें सस्ती पड़ने वाली है। आइए जानते हैं कि ट्रेड डील से आम आदमी को क्या-क्या सस्ता पड़ने वाला है।

    Hero Image
    भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील विस्की और कारें होंगी सस्ती!

     नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के बीच कल मंगलवार को कैबिनेट की तरफ से फ्री ट्रेड डील को मंजूरी मिली। इस ट्रेड डील से दोनों ही देशों को बड़ा मुनाफा होने वाला है। फ्री ट्रेड डील का अर्थ है कि भारत जो भी प्रोडक्ट ब्रिटेन से निर्यात यानी खरीदती है, उस पर किसी भी तरह का निर्यात शुल्क नहीं लगा जाएगा। इससे ये प्रोडक्ट बिजनेसमैन को सस्ता पड़ेगा और सस्ता बेचा जाएगा। ऐसे ही ब्रिटेन के लोगों को भी इससे फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जानते हैं कि आपको क्या-क्या सस्ता पड़ने वाला है-

    क्या-क्या होगा सस्ता?

    विस्की - इस एग्रीमेंट की मानें तो इंडिया में होने वाली यूके विस्की ड्यूटी कम हो जाएगी। ये 150 फीसदी से घटकर 75 फीसदी ही रह जाएगी। वहीं इसे ट्रेड डील होने के बाद दसवें साल में 40 फीसदी कर दिया जाएगा। इससे इंडिया ज्यादा मात्रा में स्कॉच विस्की निर्यात करेगा।

    इसका अर्थ हुआ कि इंडिया के distillery ( शराब उद्योग) में फर्क नहीं पड़ेगा। इंडिया का शराब उद्योग तीसरा सबसे बड़ा मार्केट है। इंडिया में विदेशी शराब का योगदान 9.5 फीसदी है। वहीं इनमें स्कॉच विस्की का 2.5 फीसदी है।

    कार- वहीं ट्रेड एग्रीमेंट होने के बाद भारत ब्रिटेन से निर्यात होने वाली कारों पर 100 फीसदी शुल्क को घटाकर 10 फीसदी कर देगा। लेकिन ये कटौती कुछ लिमिटेड कारों में ही होने वाली है।

    बिजनेसमैन का मुनाफा

    ईवी प्रोडक्ट- इस ट्रेड डील के बाद भारत निर्माताओं को उम्मीद है कि उन्हें ब्रिटेन के इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के बाजार में एंट्री मिल जाएगी। इसमें भी कोटा सिस्टम रखा गया है। इस ट्रेड डील का लाभ इलेक्ट्रिक कंपनी जैसी टाटा मोटर्स और महिंद्रा को मिल सकता है।

    इंडिया ब्रिटेन से कुछ टॉप 5 प्रोडक्ट निर्यात करती है। इनमें Perals (30.5%), Nuclear Reactors और मशीनरी (17.4%) और इलेक्ट्रिक मशीनरी (7.2%), आयरन और स्टील (5%) और एलमुनियम (4.5%) शामिल हैं। ये भारत का ब्रिटेन से निर्यात का लगभग आधा है।

    इस ट्रेड डील से बिजनेसमैन को मोटा-मोटा मानें तो सस्ती मशीन मिल जाएगी।

    मालदीव के साथ करेगा ट्रेड डील 

    Reuters की मानें तो विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत जल्द ही मालदीव के साथ भी फ्री ट्रेड डील करने जा रहा है। इसे Renewable Energy के क्षेत्र में सबसे ज्यादा मुनाफा होगा।