सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India's Top 10 Companies: ये हैं भारत की टॉप 10 कंपनियां, 9 की मार्केट कैप में आया बड़ा उछाल

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 06:59 AM (IST)

    शीर्ष -10 सबसे मूल्यवान फर्मों (Indias Top-10 Most-Valued Firms) में से नौ ने पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 111012.63 करोड़ रुपये जोड़े जिसमें टाटा ...और पढ़ें

    Hero Image
    शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान फर्मों में से नौ ने पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 1,11,012.63 करोड़ रुपये जोड़े।

    नई दिल्ली, पीटीआइ । शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान फर्मों (India's Top-10 Most-Valued Firms) में से नौ ने पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 1,11,012.63 करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) सबसे बड़े लाभार्थी के रूप में उभरी। वहीं, टॉप -10 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एकमात्र पिछड़ी हुई कंपनी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसकी मार्केट कैप कितनी बढ़ी?

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मूल्यांकन 24,635.68 करोड़ रुपये बढ़कर 13,82,280.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 22,554.33 करोड़ रुपये बढ़कर 8,20,164.27 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मूल्यांकन 14,391.25 करोड़ रुपये बढ़कर 5,54,444.80 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मूल्यांकन 10,934.61 करोड़ रुपये बढ़कर 7,94,714.60 करोड़ रुपये हो गया।

    एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण (M-Cap) 9,641.77 करोड़ रुपये बढ़कर 4,68,480.66 करोड़ रुपये और विप्रो का 9,164.13 करोड़ रुपये बढ़कर 3,92,021.38 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक ने 8,902.89 करोड़ रुपये जोड़े और इसका मूल्यांकन 5,13,973.22 करोड़ रुपये हो गया।

    बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 7,575.11 करोड़ रुपये बढ़कर 4,21,121.74 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 3,212.86 करोड़ रुपये बढ़कर 4,10,933.74 करोड़ रुपये हो गया है। इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मूल्यांकन 2,772.49 करोड़ रुपये घटकर 16,01,382.07 करोड़ रुपये हो गया।

    भारत की टॉप-10 मार्केट कैप वाली कंपनियां

    बता दें कि सबसे मूल्यवान घरेलू फर्मों के चार्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टॉप पर है, इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और विप्रो का स्थान है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें