Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले दशक में दो ट्रिलियन तक पहुंच जाएगा भारत का खुदरा बाजार, यहां जानें डिटेल

    अगले दशक में भारत का खुदरा क्षेत्र 9-10 प्रतिशत की दर से बढ़कर दो ट्रिलियन डालर तक पहुंच जाएगा। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) और भारतीय खुदरा संघ (आरएआई) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है। साथ ही संगठित खुदरा विक्रेताओं को अपना बेहतर प्रदर्शन आगे भी बनाए रखना होगा। यह क्षेत्र वृद्धि की गति और आकार को प्रभावित करने वाले बदलावों से गुजर रहा है।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 28 Feb 2024 06:49 PM (IST)
    Hero Image
    अगले दशक में दो ट्रिलियन तक पहुंच जाएगा भारत का खुदरा बाजार

    पीटीआई, नई दिल्ली। देश का उपभोग बढ़ने के साथ अगले दशक में भारत का खुदरा क्षेत्र 9-10 प्रतिशत की दर से बढ़कर दो ट्रिलियन डालर तक पहुंच जाएगा। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) और भारतीय खुदरा संघ (आरएआई) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, संगठित खुदरा विक्रेताओं को अपना बेहतर प्रदर्शन आगे भी बनाए रखना होगा। यह क्षेत्र वृद्धि की गति और आकार को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण बदलावों से गुजर रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आय वृद्धि स्थिर रहने के बीच उपभोक्ता व्यक्तिगत आय को लेकर आशावादी हैं। उपभोक्ता तेजी से नए अनुभवों पर खर्च करना चाहते हैं या नए उपायों से अधिक बचत करना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- PPF Account के 15 साल का लॉकइन पीरियड हो गया है पूरा, तो क्‍या हैं विकल्‍प

    2023 में देखी गई कुछ मंदी

    बीसीजी के प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ भागीदार अभीक सिंघी ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों और प्रारूपों में ऐसे विक्रेता सफल होंगे, जिनकी नकदी स्थिति अच्छी होगी।' संगठित खुदरा क्षेत्र ने प्रत्येक श्रेणी में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। हालांकि 2023 में कुछ मंदी देखी गई। आरएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुमार राजगोपालन ने कहा कि व्यक्तिगत ग्राहक अनुभवों पर ध्यान केंद्रित करके और दक्षता के लिए एआई का लाभ उठाकर भारत में खुदरा उद्योग तेजी से वृद्धि दर्ज कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की 16वीं किस्त हुई जारी, इन तरीकों से चेक करें कितना आया अकाउंट में पैसा