सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई दर में तेज गिरावट, RBI के अनुमान से और नीचे आई; IIP ने भी पकड़ी रफ्तार

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Wed, 13 Oct 2021 07:24 AM (IST)

    India retail inflation news महंगाई दर के आंकड़े आ गए हैं। अगस्‍त के मुकाबले सितंबर में इसमें गिरावट आई है। अब यह घटकर 4.45 फीसद पर आ गई है। जबकि सितंबर में यह 5.3 फीसद थी ।

    Hero Image
    सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक खाने की चीजों में कमी के कारण महंगाई की दर घटी है।

    नई दिल्‍ली, पीटीआइ। सितंबर की महंगाई दर के 12 अक्‍टूबर को आंकड़े आ गए। अगस्‍त के मुकाबले सितंबर में इसमें गिरावट आई है। अब यह घटकर 4.45 फीसद पर आ गई है। जबकि सितंबर में यह 5.3 फीसद थी। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक खाने की चीजों में कमी के कारण महंगाई की दर घटी है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक Food Inflation सितंबर में घटकर 0.68 फीसद हो गया जबकि 3.11 फीसद अगस्‍त में था। केंद्रीय बैंक ने अपनी ताजा मौद्रिक नीति समीक्षा में मौजूदा कारोबारी साल के लिए अपना मुद्रास्‍फीति अनुमान 5.3 फीसदी कर दिया है। पहले यह 5.7 फीसद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा IIP (Index of Industrial Production) अगस्‍त में 11.9 फीसद हो गया। यह जुलाई में 11.5 फीसद था। National Statistical Office (NSO) द्वारा जारी IIP के आंकड़ों के अनुसार, अगस्‍त में मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर का उत्‍पादन बढ़कर 9.7 फीसद रहा। इसी प्रकार, खनन उत्‍पादन 23.6 फीसद और ऊर्जा उत्‍पादन में 16 फीसद की बढ़ोत्‍तरी हुई। अगस्‍त 2020 में IIP में 7.1 फीसद का संकुचन दर्ज किया गया था।

    इस वर्ष अप्रैल से अगस्‍त के दौरान IIP में 28.6 फीसद की बढ़त दर्ज की गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसमें 25 फीसद का संकुचन दर्ज किया गया था। औद्योगिक उत्‍पादन पर पिछले साल मार्च से कोरोना महामारी का बुरा असर हुआ। उस दौरान इसमें 18.7 फीसद का संकुचन दर्ज किया गया था। लॉकडाउन के दौरान अप्रैल 2020 में इसमेुं 57.3 फीसद का संकुचन दर्ज किया गया।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें