Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्रालय ने टैरिफ तनाव के बीच अमेरिका के साथ रक्षा सौदे स्थगित करने की खबरों को खारिज किया

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:48 PM (IST)

    India US Deal रक्षा मंत्रालय (MoD) ने शुक्रवार को उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर तनाव के कारण भारत ने अमेरिका से नए हथियार और विमान खरीदने की अपनी योजना स्थगित कर दी है।

    Hero Image
    रक्षा मंत्रालय ने टैरिफ तनाव के बीच अमेरिका के साथ रक्षा सौदे स्थगित करने की खबरों को खारिज किया

    नई दिल्ली। भारत-अमेरिका रक्षा सौदों को रद्द करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिका यात्रा की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा, सूत्रों ने बताया कि अमेरिका से आपूर्ति मौजूदा अनुबंधों के अनुसार जारी रहेगी और आगे के ऑर्डर पर बातचीत जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "भारत द्वारा अमेरिका के साथ रक्षा खरीद से संबंधित वार्ता रोकने की खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि खरीद के विभिन्न मामलों में मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार प्रगति हो रही है।"

    यह प्रतिक्रिया रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें इस मामले से परिचित तीन भारतीय अधिकारियों का हवाला दिया गया था। इसमें कहा गया था कि नई दिल्ली ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए भारी शुल्कों पर अपनी नाराजगी का पहला ठोस संकेत देते हुए अमेरिकी हथियार और विमान खरीदने की योजना को रोक दिया है।

    रॉयटर्स के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वाशिंगटन यात्रा के दौरान घोषित की जाने वाली इन खरीदों में जनरल डायनेमिक्स के स्ट्राइकर लड़ाकू वाहन, रेथियॉन और लॉकहीड मार्टिन की जैवलिन एंटी-टैंक मिसाइलें और प्रस्तावित 3.6 बिलियन डॉलर के सौदे में भारतीय नौसेना के लिए छह बोइंग P8I टोही विमान शामिल हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह यात्रा रद्द कर दी गई है।

    (डिस्क्लेमर: रॉयटर्स की रिपोर्ट के आधार पर जागरण ने रक्षा खरीदी के स्थगन की खबर प्रकाशित की थी। रक्षा मंत्रालय के बयान के बाद इस खबर को अपडेट कर दिया गया है।)