Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक विवाद का हुआ असर? डिफेंस स्टॉक में आया 10 फीसदी का उछाल

    Defense stocks Surge 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) ने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और ज्यादा खराब कर दिए हैं। इस आतंकी हमले में लगभग 27 लोगों की मौत हुई है। इस खबर का असर अब डिफेंस स्टॉक पर देखने को मिल रहा है। डिफेंस स्टॉक में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Mon, 28 Apr 2025 03:13 PM (IST)
    Hero Image
    भारत-पाक का दिखा असर, डिफेंस स्टॉक में उछाल

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाक विवाद का असर अब शेयर बाजार तक पहुंच गया है। शेयर बाजार के बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के डिफेंस स्टॉक में 10 फीसदी तक उछाल दिखा गया है। इन स्टॉक में Hindustan Aeronautics, bharat dynamics और Zen Technologies इत्यादि शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इससे पहले शुक्रवार को 25 अप्रैल के दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी गई। जिसका कारण भारत-पाक के बीच बढ़ रहा विवाद भी बताया जा रहा है।

    Hindustan Aeronautics

    अभी दोपहर 2:54 बजे Hindustan Aeronautics के शेयर बीएसई सेंसेक्स में 5.4 फीसदी उछले हैं। इसके एक शेयर की कीमत 4412 रुपये है। वहीं एनएसई निफ्टी में इसके शेयर में 5.14 फीसदी की बढ़त है। इसके शेयर की कीमत अभी 4412 रुपये प्रति शेयर चल रहा है।

    bharat dynamics

    अभी खबर लिखते हुए दोपहर 2:57 बजे बीएसई सेंसेक्स में इसके शेयर में 5.19 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसके एक शेयर की कीमत यहां 1487 रुपये चल रही है। एनएसई निफ्टी में 5.28 फीसदी की बढ़त है। यहां इसके शेयर की कीमत 1488 रुपये हैं।

    Zen Technologies

    इसके शेयर की कीमत बीएसई सेंसेक्स में अभी दोपहर 2:59 बजे 1455 रुपये हैं। इसके शेयर में 2.76 फीसदी की बढ़त है। एनएसई निफ्टी में 2.90 फीसदी बढ़त है। यहां इसके एक शेयर की कीमत 1457 रुपये चल रही है।

    इसके साथ ही  Larsen और Toubro में भी उछाल देखने को मिला है।

    कैसा रहेगा आगे बाजार?

    Geojit Investment Limited के Chief Investment Strategist का कहना है कि भारत-पाक के बीच बढ़ रहें विवाद का असर शेयर बाजारों में देखने को मिल सकता है। इसका अनुमान लगा पाना अभी मुश्किल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 8 दिनों में विदेशी निवेशकों ने 32,465 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। वहीं अमेरिका की अर्थव्यवस्था में बढ़ रहे तनाव के कारण विदेशी निवेशक और ज्यादा बाजार की तरफ रूख ले सकते हैं।