ट्रंप का दावा- भारत ने किया अमेरिकी आयात पर जीरो टैरिफ का ऑफर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि भारत ने अमेरिका को बिना किसी टैरिफ के ट्रेड डील का ऑफर किया है। गुरुवार को दोहा में उन्होंने इस बात की जानकारी दी। हालांकि भारत की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। ट्रंप के अनुसार उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से कहा कि वे अमेरिका के बजाय भारत में एपल के प्लांट लगाएं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड एग्रीमेंट पर चल रही बातचीत में महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। दोहा में उन्होंने कहा कि भारत ने उन्हें जीरो टैरिफ का ऑफर दिया है। इसका मतलब है कि भारत में अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर कोई इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी।
विदेश मंत्री जयशंकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। ये जटिल वार्ताएं हैं। जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता। व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए।
एपल प्लांट को लेकर कही ये बड़ी बात
ट्रंप ने भारत में एपल के प्लांट को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, "मेरी कल एपल के सीईओ टिम कुक से बात हुई। मैंने उनसे कहा कि आप भारत में एपल के प्लांट न लगाएं। आप अपने प्लांट अमेरिका में लगाएं। भारत अपने हित खुद देख सकता है।"
इससे पहले 30 अप्रैल को ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ टैरिफ पर बातचीत बहुत अच्छी चल रही है। नए घटनाक्रम पर ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनीशिएटिव (GTRI) के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा, “यह डील जल्दी होने की संभावना है। ट्रंप ने कहा है कि भारत अधिकतर वस्तुओं पर टैरिफ घटाने पर राजी हो गया है। ट्रंप हमेशा व्यापार घाटे के लिए भारत के ऊंचे टैरिफ को दोष देते रहे हैं।"
श्रीवास्तव के अनुसार, भारत समझौते के पहले दिन से ‘जीरो फॉर जीरो’ अप्रोच के तहत अमेरिका से 90% आयात को टैरिफ-मुक्त कर सकता है। ऑटोमोबाइल और कृषि को इससे बाहर रखा जा सकता है। लेकिन यह डील बराबरी की होनी चाहिए। दोनों पक्ष को टैरिफ समान रूप से खत्म करना चाहिए।
रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने अमेरिका के साथ औसत टैरिफ अंतर को मौजूदा 13 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने का ऑफर दिया है। पहले चरण में भारत 60 प्रतिशत वस्तुओं पर टैरिफ खत्म कर देगा। इसके बदले भारत अभी या भविष्य में टैरिफ वृद्धि से छूट चाहता है।
60 देशों पर लगाया था रेसिप्रोकल टैरिफ
2 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित 60 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसका पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर बहुत गहरा असर पड़ा। अमेरिका सहित कई बड़े देशों के शेयर बाजारों में बिकवाली होने लगी। इसके हफ्ते भर बाद 10 अप्रैल को ट्रंप ने ऐलान किया कि वे चीन के अलावा सभी देशों पर लगने वाले टैरिफ को 90 दिन के लिए रोक रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।