Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को अगले 20 वर्षों में 31 हजार पायलट की जरूरत, बोइंग ने बताई अपनी योजना

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 06:36 PM (IST)

    Indian Aircraft भारत में आने वाले 20 साल में पायलटों की मांग बढ़ने वाली है। अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग ने इस बारे में अपडेट देते हुए कहा है कि 31000 पायलटों की जरूरत पड़ने वाली है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    India may require 31,000 pilots and some 26,000 mechanics, See Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत में बहुत जल्द पायलटों की मांग बढ़ने वाली है। अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग ने कहा है कि विमान उपकरण विनिर्माताओं के बढ़ते ऑर्डर की वजह से भारत को अगले 20 साल में 31,000 पायलटों और करीब 26,000 मैकेनिकों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस सेगमेंट के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर मिलने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग संगठन सीआइआइ के एक कार्यक्रम से इतर कंपनी के प्रेसिडेंट सलिल गुप्ते ने यह भी कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र के अगले 20 वर्षों में वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार बना रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारत के एविएशन सेक्टर में तेजी को देखते हुए बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करना होगा।

    बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा कि भारत के दक्षिण एशियाई क्षेत्र के अगले 20 वर्षों में वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार बने रहने की उम्मीद है। इस वजह से आने वाले विमानों की देखभाल के लिए भारत को अगले 20 वर्षों में 31,000 से अधिक पायलटों और 26,000 मैकेनिकों की आवश्यकता होगी। 

    बुनियादी ढांचे में होगा काम

    गुप्ते ने कहा कि अमेरिका-यूरोप सहित अन्य बैंकों के स्थिति को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल हवाई यातायात में किसी तरह की कमी नहीं दिखाई पड़ रही है। पिछले महीने टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने बोइंग और यूरोपीय विमानन कंपनी एयरबस को कुल 470 विमानों का आर्डर दिया था। पिछले साल सितंबर में बोइंग ने 2040 तक भारत के हवाई यातायात में लगभग सात प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था।

    लगातार बढ़ रहे हैं ऑर्डर

    बता दें कि हाल के दिनों में भारत में विमानों के कई ऑर्डर दिए गए हैं। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने पिछले महीने बोइंग और यूरोपीय विमानन प्रमुख एयरबस दोनों को कुल 470 विमानों के लिए ऑर्डर देने की घोषणा की थी। वहीं, पिछले सितंबर में बोइंग ने 2040 तक भारत के हवाई यातायात में लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था। भारत में बोइंग के लिए नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट का बहुत बड़ा बाजार भी है। भारत को अगले 20 साल में 90 प्रतिशत बाजार मिलने की उम्मीद है।