Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक को Q4 में 165 अरब रुपये का मुनाफा, जानें इसके शेयरों का हाल

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 04:24 PM (IST)

    देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने शनिवार को अपना वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का नतीजा पेश कर दिया। कंपनी का Q4 में मुनाफा उम्मीद से कम रहा क्योंकि इसने संभावित बैड लोन के लिए प्रोविजन बढ़ा दिया है। हालांकि इसका लेंडिंग मार्जिन स्टेबल है। हालांकि पिछले कई वर्षों से HDFC बैंक निवेशकों को उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं दे पा रहा है।

    Hero Image
    HDFC बैंक का Q4 में मुनाफा उम्मीद से कम रहा।

    बिजनेस डेस्क, मुंबई। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने शनिवार को अपना वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का नतीजा पेश कर दिया। HDFC बैंक का Q4 में मुनाफा उम्मीद से कम रहा, क्योंकि इसने संभावित बैड लोन के लिए प्रोविजन बढ़ा दिया है। हालांकि, इसका लेंडिंग मार्जिन स्टेबल है। मतलब कि बैंक के पास अच्छी खासी संपत्ति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC Bank अपने सेक्टर से रिजल्ट का एलान करने वाला पहला बैंक है। इसे जनवरी-मार्च तिमाही में 165.12 अरब रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। हालांकि, एनालिस्टों का अनुमान था कि बैंक को 173.15 अरब रुपये का मुनाफा होगा। HDFC Bank पिछले साल जुलाई में अपनी पैरेंट कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प से मर्ज हो गया था। मतलब कि अभी इसके रिजल्ट की सालाना आधार पर तुलना नहीं की जा सकती।

    समीक्षाधीन तिमाही में HDFC Bank की कोर नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 29,080 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, अन्य आय बढ़कर 18,170 करोड़ रुपये हो गई। लेंडर्स ने कुल संपत्ति पर अपना कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.44 प्रतिशत बताया है। वहीं, ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट रेशियो 1.24 प्रतिशत पर आ गया।

    HDFC Bank के शेयरों का हाल

    HDFC बैंक के पिछले कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को काफी निराश किया है। शुक्रवार (19 अप्रैल) को HDFC बैंक के शेयर 2.64 प्रतिशत चढ़कर 1,534.20 रुपये बंद हुए। हालांकि, बैंक ने पिछले 6 महीने में सिर्फ 1.87 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर पिछले एक साल की बात करें, तो इन्वेस्टर्स को अपने निवेश पर 8.38 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।

    पिछले पांच साल का आंकड़ा देखने पर भी सूरतेहाल कमोबेश इसी तरह के हैं। इस दौरान HDFC बैंक ने सिर्फ 35 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं, ICICI Bank जैसे दूसरे प्राइवेट लेंडर से निवेशकों ने 5 साल में 163 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है। यहां तक कि SBI जैसे सरकारी बैंक ने भी पांच साल निवेशकों 140 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    (एजेंसी से इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें : क्या होता है Bitcoin Halving Event, क्या इस बार भी बिटकॉइन निवेशकों की होगी बंपर कमाई?