आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में आई 14% की गिरावट, जानें सभी शहरों का हाल
आवास ब्रोकरेज फर्म प्रापटाइगर के अनुसार अप्रैल-जून 2025 तिमाही में देश के आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में 14% की गिरावट आई है क्योंकि कीमतों में वृद्धि के कारण मांग पर असर पड़ा है। मुंबई और पुणे में बिक्री में गिरावट आई है जबकि बेंगलुरु चेन्नई और कोलकाता में वृद्धि देखी गई है।

नई दिल्ली। कीमतों में बढ़ोतरी के कारण मांग पर पड़े प्रभाव के चलते अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान देश के आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में 14 प्रतिशत की गिरावट रही है। हाउसिंग ब्रोकरेज फर्म प्रापटाइगर की ओर से सोमवार को जारी डाटा के अनुसार, बीती तिमाही में इन आठ शहरों में 97,674 घरों की बिक्री हुई है। अप्रैल-जून 2024 में इन शहरों में 1,13,768 घरों की बिक्री हुई थी।
प्रापटाइगर डाट काम के बिक्री प्रमुख श्रीधर श्रीनिवासन ने कहा कि घरों की बिक्री और नए लांच में यह अल्पकालिक गिरावट मांग में कमी का संकेत नहीं है, बल्कि यह एक पुन: संतुलन की प्रक्रिया है। डाटा के अनुसार, मुंबई मेट्रोपालिटिन रीजन (एमएमआर) में आवास बिक्री 32 प्रतिशत घटकर 25,939 इकाइयों इकाई रही है। इसी तरह, पुणे में बिक्री 27 प्रतिशत घटकर 15,962 इकाई रही है।
अहमदाबाद में आवास बिक्री एक प्रतिशत घटकर 9,451 इकाई, एनसीआर में नौ प्रतिशत घटकर 10,051 इकाई और हैदराबाद में छह प्रतिशत घटकर 11,513 इकाई रही है। दूसरी ओर, बेंगलुरु में घरों की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 15,628 इकाई रही है।
इसी तरह, चेन्नई में आवास बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 5,283 इकाई और कोलकाता में 19 प्रतिशत बढ़कर 3,847 इकाई रही है। बीती तिमाही के दौरान एमएमआर और पुणे में संयुक्त बिक्री 30 प्रतिशत घटकर 41,901 इकाई रही है। पिछले वर्ष समान तिमाही में इन दोनों शहरों में 60,191 आवासों की बिक्री हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।