Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Forex Reserves: भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में 8.895 अरब डॉलर की वृद्धि

    India forex reserves आइएमएफ में देश का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.437 अरब डॉलर हो गया। जबकि आइएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 1.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.121 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

    By NiteshEdited By: Updated: Fri, 10 Sep 2021 10:45 PM (IST)
    Hero Image
    India forex reserves grow 8 895 dollor billion to new record high of 642 453 billion

    नई दिल्ली, पीटीआइ। देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन सितंबर को समाप्त सप्ताह में 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले 27 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 16.663 अरब डॉलर बढ़कर 633.558 अरब डॉलर हो गया था। इस वृद्धि का मुख्य कारण विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) होल्डिंग्स में वृद्धि होना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) ने भारत को 12.57 अरब डॉलर एसडीआर का आवंटन किया था।रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों में दर्शाया गया है कि तीन सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह वृद्धि मुख्य तौर पर विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) के बढ़ने की वजह से हुई है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

    रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में भारत की एफसीए 8.213 अरब डॉलर बढ़कर 579.813 अरब डॉलर पर पहुंच गई। डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है। आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार 64.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.083 अरब डॉलर हो गया।

    आइएमएफ में देश का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.437 अरब डॉलर हो गया। जबकि आइएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 1.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.121 अरब डॉलर पर पहुंच गया।