Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 3.79 बिलियन डॉलर कम हुआ फॉरेक्स रिजर्व

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 08:37 PM (IST)

    29 सितंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर गिर गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज आंकड़े जारी करते हुए कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.794 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 586.908 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। इसके अलावा सोने के भंडार में भी गिरावट देखने को मिली है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    समीक्षाधीन अवधि में भारत का स्वर्ण भंडार 576 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 43.731 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

    पीटीआई, नई दिल्ली: 29 सितंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार फिर से कम हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज आंकड़े जारी करते हुए बताया कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.794 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 586.908 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले हफ्ते कितने की हुई थी गिरावट?

    इससे पहले के रिपोर्टिंग हफ्ते यानी 22 सितंबर तक विदेशी मुद्रा भंडार 2.335 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 590.702 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।

    अक्टूबर 2021 में उच्च स्तर पर था विदेशी भंडार

    आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर था।

    हालांकि पिछले साल से ग्लोबल कारणों की वजह से आरबीआई ने गिरते हुए रुपये को बचाने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार खर्च किया था जिसके कारण देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है।

    कितना रहा फॉरेंन करेंसी एसेट?

    आज आकंड़े जारी करते हुए आरबीआई ने बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार का मुख्य घटक, विदेशी मुद्रा संपत्ति 29 सितंबर के समाप्त सप्ताह के लिए 3.127 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 520.236 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

    आपको बता दें कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की सराहना या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है।

    गोल्ड रिजर्व में भी आई कमी

    समीक्षाधीन अवधि में भारत का स्वर्ण भंडार 576 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 43.731 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। आरबीआई ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 74 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 17.939 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए।

    केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति भी 18 मिलियन अमेरिकी डॉलर कम होकर 5.002 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।

    आज इतना महंगा हुआ गोल्ड

    सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में 50 रुपये की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोने की कीमत लगातार कुछ दिनों से गोता लगा रही थी जिसके बाद आज इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज 57,380 रुपये है।

     

    comedy show banner