डिफेंस सेक्टर में इंडिया की लंबी छलांग, प्रोडक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा; दिखी आत्मनिर्भर की धमक
India Defence Production रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि भारत का वार्षिक रक्षा उत्पादन 2024-25 वित्तीय वर्ष में 150590 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। देश में रक्षा उत्पादन तेजी से बढ़ा है। यह उपलब्धि पिछले वित्त वर्ष के 1.27 लाख करोड़ रुपये के उत्पादन की तुलना में 18 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाती है।

नई दिल्ली। India Defence Production: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत का वार्षिक रक्षा उत्पादन 2024-25 में 1,50,590 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। डिफेंस प्रोडक्शन 1.27 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर साल-दर-साल 18% बढ़ गया है। बढ़ता रक्षा उत्पादन भारत की आत्मनिर्भर धमक को दिखा रहा है। भारत आज दुनिया भर के कई देशों को रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का रक्षा उत्पादन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, "वित्त वर्ष 2024-25 में वार्षिक रक्षा उत्पादन बढ़कर ₹1,50,590 करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।"
Under the leadership of Prime Minister Shri @narendramodi India’s defence production has hit a record high!
The annual defence production has soared to an all-time high figure of Rs 1,50,590 crore in the Financial Year (FY) 2024-25. These numbers indicate a robust 18% growth…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 9, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "ये संख्या पिछले वित्त वर्ष के 1.27 लाख करोड़ रुपये के उत्पादन की तुलना में 18% की मजबूत वृद्धि और 2019-20 के बाद से 90% की चौंका देने वाली वृद्धि दर्शाती है, जब यह आंकड़ा 79,071 करोड़ रुपये था।"
रक्षा उत्पादन में साल-दर-साल आधार पर 18% की वृद्धि हुई है, जो 1.27 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 18% हो गया है। रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों ने कुल उत्पादन में 77% का योगदान दिया। निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 21 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 23 प्रतिशत हो गई है, देश के रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में इस क्षेत्र की बढ़ती भूमिका को दर्शाती है।
India’s defence production soars to an all-time high of Rs 1,50,590 Cr in FY 2024-25, marking 18% YoY growth & 90% jump since 2019-20. Private sector share climbs to 23%. Defence exports hit record Rs 23,622 Cr — powering #AatmanirbharBharat in defence manufacturing.
Read more:…
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) August 9, 2025
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष में PSU और निजी क्षेत्र का समग्र उत्पादन क्रमशः 16% और 28% बढ़ा है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह एक रिकॉर्ड उपलब्धि है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए सरकार के बढ़ते प्रयास को रेखांकित किया।
रक्षा मंत्री ने रक्षा उत्पादन विभाग और रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र इकाइयों और निजी उद्योग सहित सभी हितधारकों के "सामूहिक प्रयासों" की सराहना की, जिससे यह उपलब्धि हासिल हुई, जिसे उन्होंने "ऐतिहासिक उपलब्धि" बताया। उन्होंने कहा, "यह ऊपर की ओर बढ़ता हुआ प्रक्षेपवक्र भारत के मजबूत होते रक्षा औद्योगिक आधार का स्पष्ट संकेत है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।