Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन की आर्थिक ताकत को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है भारत: पीयूष गोयल

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 07:07 PM (IST)

    केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद कर सकता है। इंडिया ग्लोबल फोरम में उन्होंने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बात करते हुए कहा कि इसे मुफ्त में दिया जाने वाला सामान कहना गलत है। एफटीए के तहत भारत 90% ब्रिटिश वस्तुओं पर आयात शुल्क कम करेगा जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा।

    Hero Image
    ब्रिटेन की आर्थिक ताकत को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है भारत: पीयूष गोयल

    एजेंसी, नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा है कि भारत इस अनिश्चितता के समय में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में मजबूत बनाने में मदद कर सकता है।

    लंदन में इंडिया ग्लोबल फोरम (आइजीएफ) को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत स्थायित्व, तीव्र विकास और अत्यंत शांतिपूर्ण लोगों का देश है जो विश्वभर में जाना जाता है। पूरी दुनिया में चार करोड़ भारतीय हैं जो अपनी प्रतिभा और कौशल के लिए जाने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया ग्लोबल फोरम में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बोलते हुए गोयल ने कहा कि इसे मुफ्त में दिया जाने वाला सामान कहना अनुचित है। भारतीय जब यहां आते हैं तो वे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में मूल्य जोड़ते हैं। यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे हमने नई सरकार के आने के बाद उठाया है। यह पिछले तीन वर्षों से चर्चा में है।

    एफटीए के तहत भारत 90 प्रतिशत ब्रिटिश वस्तुओं पर आयात शुल्क कम करेगा, जिसमें से 85 प्रतिशत दस वर्षों की अवधि में पूरी तरह से शुल्क मुक्त हो जाएंगे। वहीं, ब्रिटेन ने कुछ उत्पादों पर अपने टैरिफ को कम करने पर सहमति व्यक्त की है। इसका परिणाम यह होगा कि ब्रिटेन को भारत के 99 प्रतिशत निर्यात पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। भारत और ब्रिटेन ने गत छह मई को ही एफटीए वार्ता पूरी होने पर सहमति जताई थी। इससे वर्ष 2030 तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार 120 अरब डालर होने का अनुमान है।