Move to Jagran APP

जून में निपटा लें Pan से लेकर Bank FD तक ये सभी जरूरी काम, फिर नहीं मिलेगा मौका

Important Dates In June जून महीने में कई वित्त-संबंधी कामों की डेडलाइन है। ऐसे में आपको जरूर जान लेना चाहिए कि आपको कौन से काम को निपटा लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि जून महीने में किन कार्यों की क्या डेडलाइन है?

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiPublished: Sun, 28 May 2023 02:39 PM (IST)Updated: Mon, 29 May 2023 09:28 AM (IST)
higher pension aadhaar linking special fd important dates in june 6 money deadlines in june

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Money Deadlines In June: जून महीने आने में बस कुछ दिन बचे हैं। इस महीने में कई वित्त संबंधी कामों की डेडलाइन है। आज हम आपको उन कामों के डेडलाइन के बारे में बताएंगे। अगर आपने इनमें से कोई भी एक काम नहीं किया, तब आपको भविष्य में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

loksabha election banner

पैन- आधार लिंक

पैन (PAN)और आधार (Aadhaar) को लिंक करने की आखिरी डेट 30 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई थी। CBDT ने प्रेस रिलीज करके इसकी जानकारी दी थी। इसमें बताया गया था कि पैन और आधार लिंक करवाने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 कर दी गई है। इसके बाद जिनका भी पैन आधार से लिंक नहीं होगा, उनका पैन को इनएक्टिव हो जाएगा। आप पैन और आधार को ऑनलाइन भी लिंक करवा सकते हैं।

हायर पेंशन के लिए आवेदन

ईपीएफओ (EPFO) ने हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने की डेडलाइन 26 जून 2023 की है। इससे पहले इसकी डेडलाइन 3 मई थी। इसमें सभी सब्सक्राइबर आवेदन दे सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि ईपीएफओ की डेडलाइन आगे बढ़ाया जा सकता है। अभी तक ईपीएफओ को 12 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। ईपीएफओ ने पेंशनर्स और मेंबर्स को सुविधा देने के लिए डेडलाइन बढ़ाया था। ईपीएफओ के कर्मचारियों, एम्पलॉयर और एसोसिएशन की मांगों के बाद यह फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद पेंशनर्स और मेंबर्स को हायर पेंशन के लिए पर्याप्त अवसर दिया गया है।

इंडियन बैंक स्पेशल एफडी

इंडियन बैंक ने आईएनडी सुपर 400 डेज (IND SUPER 400 DAYS) वाले स्पेशल एफडी (FD) की डेडलाइन को 30 जून, 2023 तक बढ़ा दिया है। इंडियन बैंक अब पब्लिक को 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00 फीसदी का इंटरेस्ट दे रही है।

एसबीआई अमृत कलश

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत कलश (Amrit Kalash) स्पेशल एफडी की डेडलाइन को 03 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। बैंक ने इस से पहले रिटेल टर्म डिपॉजिट प्रोग्राम शुरू किया था। ये प्रोग्राम 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक वैलिड थी। ग्राहक इस एफडी में 30 जून तक आवेदन दे सकते हैं। यानी ग्राहक को एफडी का फायदा 30 जून 2023 तक उठा सकते हैं।

फ्री में करें आधार अपडेट

यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार अपडेट की डेडलाइन 14 जून निर्धारित की है। अगर आप ऑनलाइन आधार अपडेट करते हैं तब आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा, लेकिन वहीं ऑफलाइ में अपडेटेशन चार्जिस लगाया जाएगा। इस सुविधा नें आधार होल्डर्स अपना बायोमैट्रिक, एड्रेस, नाम, फोटो तक अपडेट कर सकते हैं। आप अपना आधार कार्ड myAadhaar पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं।

बैंक लॉकर एग्रीमेंट डेडलाइन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के लिए लॉकर एग्रीमेंट के रिन्यूवल को 31 दिसंबर 2023 तक पूरा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। आरबीआई ने 30 जून 2023 तक 50 फीसदी और 30 सितंबर 2023 तक 75 फीसदी का लक्ष्य रखा है।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.