सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol-Diesel के बाद खाना पकाने वाली गैस पर भी महंगाई की मार, 1 रुपये हुई महंगी

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2022 08:53 AM (IST)

    PNG Price hike in Delhi दिल्ली में अब PNG की कीमत 36.61 रुपये प्रति एससीएम होगी जबकि नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 35.86 रुपये प्रति ...और पढ़ें

    Hero Image
    PNG के दाम भी कंपनी ने बढ़ा दिए हैं। (Pti)

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में घरेलू पाइप प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमत 1 रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) बढ़ाकर 36.61 रुपये प्रति यूनिट कर दी है। नई कीमत आज से लागू हो जाएगी।

    ईंधन के दाम में यह बढ़ोतरी खुदरा विक्रेताओं के कीमत बढ़ाने के कारण हुई है। उधर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दो दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को कोई छेड़छाड़ नहीं हुई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गई थी जो पहले 96.21 रुपये थी जबकि डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिसिल रिसर्च के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में वृद्धि को पूरी तरह से वहन करने के लिए 15-20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जरूरत है। भारत अपनी तेल जरूरतों को पूरा करने के लिए 85 फीसदी आयात पर निर्भर है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) सहित सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियां बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय मूल्य और विदेशी विनिमय दरों के अनुरूप हरेक दिन ईंधन की कीमतों में संशोधन करती हैं।

    तेल विपणन कंपनियों ने बीते 100 दिनों से अधिक समय तक न तो पेट्रोल और डीजल की दरें बढ़ाईं और न ही घटाईं। मंगलवार से इसमें बढ़ोतरी शुरू हुई। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें अस्थिर हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है।

    खुदरा पेट्रोल, डीजल की कीमतें वैट या माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के कारण राज्यों में अलग-अलग होती हैं। विश्लेषकों ने ईंधन दरों में वृद्धि की उम्मीद की थी क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें सरकार के राजस्‍व को नुकसान पहुंचा रही हैं। 

    चेन्नै, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, नोएडा, गुरुग्राम में पेट्रोल, डीजल की कीमतें

    • मुंबई: पेट्रोल की कीमत: 111.58 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 95.74 रुपये प्रति लीटर
    • दिल्ली: पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर
    • चेन्नै: पेट्रोल की कीमत: 102.96 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 92.99 रुपये प्रति लीटर
    • कोलकाता: पेट्रोल की कीमत: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 91.42 रुपये प्रति लीटर
    • बेंगलुरु: पेट्रोल की कीमत: 102.26 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 86.58 रुपये प्रति लीटर
    • नोएडा: पेट्रोल की कीमत: 97.10 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 88.63 रुपये प्रति लीटर
    • गुरुग्राम: पेट्रोल की कीमत: 97.50 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 86.72 रुपये प्रति लीटर
    • हैदराबाद: पेट्रोल की कीमत 110.01 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 96.37 रुपये प्रति लीटर
    • लखनऊ: पेट्रोल की कीमत 96.87 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 88.42 रुपये प्रति लीटर
    • तिरुवनंतपुरम: पेट्रोल की कीमत 108.11 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 95.17 रुपये प्रति लीटर

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें