Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों भागे जा रहे IFCI के शेयर, 13 दिन में 74% की जबरदस्त तेजी, सरकारी कंपनी ने दिया जवाब

    Updated: Wed, 28 May 2025 02:06 PM (IST)

    IFCI share price increase IFCI के शेयर 20 करोड़ के वॉल्युम के साथ 70.40 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. आज IFCI के शेयरों की कीमत पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। 31 मार्च 2025 तक भारत सरकार (GoI) के पास IFCI में 72.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

    Hero Image
    28 मई को IFCI के शेयर 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं.

    नई दिल्ली. पब्लिक सेक्टर की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी IFCI के शेयरों में पिछले 3-4 दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज फिर IFCI के शेयर 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं. तेजी की हैट्रिक मारने के बाद यह लगातार चौथा दिन है जब आईएफसीआई के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. इससे पहले 23, 26 और 27 मई को IFCI के शेयर क्रमशः 10, 4 और 5 प्रतिशत तक चढ़ गए थे. आज भी इस एनबीएफसी शेयरों में हायर वॉल्युम के साथ कारोबार हो रहा है. फिलहाल, IFCI के शेयर 20 करोड़ के वॉल्युम के साथ 70.40 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. आज IFCI के शेयरों की कीमत पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात है कि पिछले 13 कारोबारी सेशन में, IFCI के शेयर की कीमत 9 मई 2025 को ₹39.19 के स्तर से 74 प्रतिशत बढ़ गई है। 31 मार्च 2025 तक, भारत सरकार (GoI) के पास IFCI में 72.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

    शेयरों में क्यों आई इतनी बड़ी तेजी

    कंपनी के शेयरों में इतनी बड़ी तेजी से निवेशक हैरान हैं. उधर, आईएफसीआई ने हाल ही में एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के शेयर की मात्रा में उतार-चढ़ाव पूरी तरह से बाजार से संचालित होता है और कंपनी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

    15 मई, 2025 को आईएफसीआई के बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 तक कंपनी के ऑडिट किए गए फाइनेंशियल रिजल्ट रिलीज किए थे। आईएफसीआई ने कहा कि मार्च 2025 की तिमाही में ग्रॉस एनपीए में कमी आई है और कंपनी द्वारा कोई नया लोन नहीं लेने और इस प्रकार स्टैंडर्ड लोन अकाउंट में कमी आने के कारण ग्रॉस एनपीए स्तर में कमी आ रही है।

    क्या है IFCI कारोबार

    IFCI, जिसका पूरा नाम इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया है. यह सरकारी क्षेत्र का एक वित्तीय संस्थान है जो मुख्य रूप से विनिर्माण,सेवा और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों को लंबी अवधि के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है. खास बात है कि यह सरकार द्वारा स्थापित पहला विकास वित्तीय संस्थान है। 1948 में सांविधिक निगम के रूप में स्थापित, आईएफसीआई इस समय बीएसई तथा एनएसई पर लिस्टेड है। आईएफसीआई अपने अधीन 6 सहायक कम्पनियों और एक सहयोगी कम्पनी का प्रबन्धन करती है।