Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar PVC Card किया है ऑर्डर, तो घर बैठे चेक कर सकते हैं स्टेटस; जानें क्या है तरीका

    Aadhaar PVC Card UIDAI ने कहा है कि नए पीवीसी कार्ड का आकार ऐसा होगा कि आप आसानी से उसे अपने वॉलेट में रख सकेंगे। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से 50 रुपये की फीस के भुगतान के साथ इस कार्ड को ऑर्डर किया जा सकता है।

    By Ankit KumarEdited By: Updated: Sun, 18 Oct 2020 06:11 PM (IST)
    UIDAI के मुताबिक नया Aadhaar Card वाटरप्रुफ होगा।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के दौर में पहचान और पते की पुष्टि के लिए Aadhaar Card वास्तव में सबसे जरूरी दस्तावेजों में शामिल है। 12 अंकों की Aadhaar संख्या जारी करने वाले संगठन UIDAI ने हाल में ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा सुविधाजनक Aadhaar PVC Card को लांच किया है। UIDAI ने कहा है कि नए पीवीसी कार्ड का आकार ऐसा होगा कि आप आसानी से उसे अपने वॉलेट में रख सकेंगे। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से 50 रुपये की फीस के भुगतान के साथ इस कार्ड को ऑर्डर किया जा सकता है। अगर आपने भी नए पीवीसी कार्ड के लिए ऑर्डर किया है तो हम आपको बता दें कि आप घर बैठे इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (यह भी पढ़ेंः आने वाले समय में शेयर बाजार ऊपर चढ़ेगा या आएगा नीचे, बता रहे हैं एक्सपर्ट; आपके लिए जानना है बेहद जरूरी) 

    आइए जानते हैं ऑर्डर किए गए पीवीसी कार्ड का स्टेटस कैसे किया जा सकता है चेक

    1. इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग ऑन करना होगा।

    2. UIDAI की वेबसाइट के होम पेज पर 'My Aadhaar' सेक्शन के अंतर्गत 'Check Aadhaar PVC Status' पर क्लिक कीजिए।

    3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। 

    4. इस नए पेज पर आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर यानी कि SRN के साथ 12 अंक की आधार संख्या और कैप्चा कोड डालना होगा।

    5. इन तीनों विवरणों को डालने के बाद 'Check Status' पर क्लिक कीजिए।  

    नया Aadhaar PVC Card इस लिहाज से खास

    UIDAI ने कहा है कि नया Aadhaar पोलिविनाइल क्लोराइड कार्ड कई अत्याधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। प्राधिकरण ने कहा है कि नया पीवीसी कार्ड ज्यादा ड्युरेबल, कैरी करने के लिहाज से ज्यादा सुविधाजनक है। साथ ही इसे ऑफलाइन वेरिफाई भी किया जा सकता है। इस पर आधार कार्ड जारी किए जानी की तारीख और प्रिंट की तारीख मुद्रित होगी। इसके अलावा यह वाटरप्रुफ होगा। 

    (यह भी पढ़ेंः फर्जी बैंकिंग एप, फ़िशिंग ईमेल के अलावा इन तरीकों से हो रही ठगी, बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए उठाएं ये कदम)