Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PF Account से नहीं निकाल पा रहे हैं पैसे, तो अपनाइए ये तरीका, आसानी से हो जाएगा काम

    अगर आप पीएफ सब्सक्राइबर हैं तो किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) तैयार रखें।

    By Ankit KumarEdited By: Updated: Sun, 23 Aug 2020 08:36 AM (IST)
    PF Account से नहीं निकाल पा रहे हैं पैसे, तो अपनाइए ये तरीका, आसानी से हो जाएगा काम

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सब्सक्राइबर्स को कुछ परिस्थितियों में पीएफ अकाउंट में जमा रकम निकालने या ट्रांसफर करने की अनुमति देती है। हालांकि, कुछ कर्मचारियों को नौकरी बदलने पर अपने पुराने पीएफ खाते में जमा रकम को नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करने में मुश्किल पेश आती है। इसी तरह कई बार नौकरी छोड़ने के बाद PF Account में जमा राशि निकालने में भी दिक्कत होती है। आम तौर पर पीएफ खाते में दर्ज नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, पैन या आधार से जुड़ी जानकारी में किसी तरह का अंतर होता है, तो इसी तरह की दिक्कतें पेश आती हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएफ राशि को ट्रांसफर करने या निकासी में किसी तरह की दिक्कत आने पर लोग परेशान हो जाते हैं। कोरोना संकट के इस काल में पीएफ दफ्तर भी जाने से बचना चाहिए। ऐसे में आप EPFO के 'EPF I-Grievance Management System' के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।  

    इस प्लेटफॉर्म के जरिए EPF Subscriber अपने पीएफ खाते से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस पोर्टल का इस्तेमाल ईपीएफ अकाउंटहोल्डर्स के साथ ईपीएस पेंशनर और कर्मचारी कर सकते हैं। अगर आप पीएफ सब्सक्राइबर हैं तो किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) तैयार रखें। अगर आप पेंशनर हैं तो आपको पीपीओ नंबर की जरूरत होगी।  

    आइए जानते हैं कैसे दर्ज करा सकते हैं शिकायत

    1. सबसे पहले EPFO के www.epfigms.gov.in पोर्टल पर लॉग ऑन करिए।
    2. इसके बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए 'Register Grievance' पर क्लिक कीजिए।
    3. अब नए पेज पर यह चुनिए कि आप EPF Member हैं या पेंशनर। अगर आपके पास UAN या पीपीओ नंबर नहीं है तो आप 'Others' के विकल्प को चुन सकते हैं। इसके अलावा नियोक्ता के लिए भी एक अलग से ऑप्शन है।
    4. अगर आपके पास UAN है तो पीएफ मेंबर के विकल्प को चुनिए और UAN के साथ कैप्चा कोड डालिए। उसके बाद 'Get Details' के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
    5. अब 'Get OTP' पर क्लिक कीजिए। अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त होगा। 
    6. इसके बाद ओटीपी प्रविष्ट करिए और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए। 
    7. ओटीपी के सफल सत्यापन के बाद आपको निजी जानकारी प्रविष्ट करने के लिए कहा जाएगा। 
    8. अब उस पीएफ नंबर पर क्लिक कीजिए, जिसके लिए आपको शिकायत दर्ज करानी है।
    9. इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप आएगा, जहां आपको यह चुनना होगा कि आपकी शिकायत किस चीज से जुड़ी है। मसलन- पीएफ ऑफिस, नियोक्ता, कर्मचारी या किसी और चीज से।
    10. अब अपनी शिकायत की कैटेगरी चुनिए। उसके बारे में जानकारी दीजिए और सबूत के रूप में दस्तावेज अपलोड कीजिए। 
    11. इसके बाद अपनी शिकायत सबमिट कर दीजिए। 
    12. इसके बाद आपको शिकायत की संख्या पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी।