डिविडेंड, 7500 करोड़ के फंडरेज सहित इस प्राइवेट बैंक ने एक साथ लिए ये 3 बड़े फैसले; लगातार 4 दिन से शेयर भर रहे उड़ान
IDFC First Bank Funding IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरों में चार दिनों से तेजी है। आज बोर्ड बैठक में बैंक ने तीन अहम फैसले भी लिए हैं। इनमें डिविडेंड फंडरेज समझौते में बदलाव भी शामिल है। 11 जुलाई 2025 तक रजिस्टर्ड शेयरधारक डिविडेंड पाने के पात्र होंगे। तीसरा कौन सा फैसला लिया गया चलिए इसके बारे में जानते हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक प्राइवेट बैंक की बोर्ड बैठक में आज तीन बड़े फैसलों पर मुहर लगी है। वहीं दूसरी बात जो ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके शेयर में पिछले चार दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। हम यहां IDFC First Bank के शेयरों की बात कर रहे हैं। जो सोमवार को करीब 72 रुपये पर अब 4 दिनों की तेजी की बदौलत 77.55 रुपये पर पहुंच गए हैं।
बात बोर्ड बैठक में आज हुए तीन बड़े फैसलों की करें तो इनमें फंडरेज से जुड़े निवेश समझौते में बदलाव, नए ऑडिटर्स की नियुक्ति और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय करना शामिल है।
पहला फैसला फंडरेज से जुड़ा
बैंक ने 7,500 करोड़ रुपये (₹7,500 crore capital) के प्रस्तावित फंडरेज के तहत Currant Sea Investments B.V. के साथ 17 अप्रैल 2025 को किए गए निवेश समझौते में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इस संशोधन के तहत Currant Sea को बैंक के बोर्ड में एक नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नामित करने का अधिकार देने की बात को शामिल किया गया है। यह संशोधन अब एक नए समझौते के रूप में होगा।
दूसरा फैसला ऑडिटर्स की नियुक्ति
बैंक के बोर्ड ने स्टैच्यूटरी ऑडिटर्स की नियुक्ति से जुड़ा फैसला भी किया। इसमें Kalyaniwalla & Mistry LLP के स्थान पर अब Walker Chandiok & Co LLP को अगले तीन सालों के लिए संयुक्त स्टैच्यूटरी ऑडिटर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा RBI से FY 2025-26 के लिए M.P. Chitale & Co. और Walker Chandiok & Co LLP दोनों की नियुक्ति को भी स्वीकृति मिल गई है।
तीसरा फैसला डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए घोषित डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। इसके मुताबिक, जो शेयरधारक 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तक बैंक के रजिस्टर्ड सदस्य होंगे, वे डिविडेंड पाने के पात्र होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।