भारतीय सेना के लिए ड्रोन बनाएगी ये प्राइवेट कंपनी, सरकार से मिला 137 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में आई बड़ी तेजी
IdeaForge Shares Rally: रक्षा मंत्रालय से मिनी ड्रोन बनाने का ऑर्डर मिलने के बाद आइडिया फोर्ज के शेयरों जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। शॉर्ट टर्म में आइडिया फोर्ज के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। फिलहाल, कंपनी के स्टॉक 631 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

नई दिल्ली। ईरान-इजरायल और अमेरिका के बीच जारी जंग से शेयर मार्केट गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। लेकिन, इस बीच डिफेंस शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। देश में ड्रोन बनाने वाली एक कंपनी 'आइडिया फोर्ज' (IdeaForge Shares) के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। दरअसल, कंपनी को रक्षा मंत्रालय से ड्रोन बनाने के लिए 137 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।
कंपनी ने एक्सचेंज को क्या बताया
आइडियाफोर्ज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उसे सरकार से एसेसरीज के साथ मिनी यूएवी (छोटे ड्रोन) बनाकर 12 महीने में डिलीवर करने के लिए एक ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 137 करोड़ रुपये है।
जंग के बीच डिफेंस शेयरों में तेजी
मीडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और इस युद्ध में अमेरिका के उतरने से संकट और गहराने लगा है। इसके चलते जहां ग्लोबल शेयर मार्केट धराशयी हो गए हैं, वहीं डिफेंस कंपनियों के शेयरों में लगातार तेजी आ रही है।
पिछले महीने भारत-पाकिस्तान में हुए सैन्य संघर्ष के बाद से ही भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जो अब तक जारी है।
कैसा रहा IdeaForge के शेयरों का प्रदर्शन
आइडिया फोर्ज के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। कंपनी के स्टॉक 575 रुपये के स्तर पर खुले, और 631 रुपये पर अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने 20% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
शॉर्ट टर्म में आइडिया फोर्ज के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले एक साल में इसके स्टॉक्स ने 22 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में यह रिटर्न 50 फीसदी नेगेटिव रहा है।
क्या है कंपनी का कारोबार
आइडियाफोर्ज, मुख्य रूप से विभिन्न इस्तेमालों के लिए मानव रहित हवाई वाहन (UAV) यानी ड्रोन के निर्माण, डिजाइन, डेवलपमेंट पर काम करती है। यह कंपनी भारतीय ड्रोन मार्केट में एक टॉप प्लेयर है, जो डिफेंस समेत अन्य जरूरी सेक्टर्स को ड्रोन सर्विसेज प्रदान करती है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।