8 महीने की मंदी 14 दिन में खत्म, इस कार कंपनी के शेयरों ने पकड़ी ऐसी रफ्तार, अब हर शेयर पर 260 रुपये मुनाफा
Hyundai Motor Shares: हुंडई मोटर इंडिया के शेयर अक्टूबर 2024 में अपने आईपीओ प्राइस से नीचे लिस्ट हुए थे, और 8 महीने तक नुकसान में रहने के बाद, जून 2025 से इस ऑटो कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। अब यह शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है।

नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में लगातार कुछ दिनों से तेजी देखी जा रही है। एक सप्ताह में यह ऑटो स्टॉक करीब 10 फीसदी रिटर्न डिलीवर कर चुका है, और अपनी आईपीओ लिस्टिंग प्राइस से काफी ऊपर चला गया है। अक्तूबर 2024 में हुंडई के शेयर 1934 रुपये पर लिस्ट हुए थे, और अब इनका भाव 2191 रुपये है।
हुंडई मोटर के शेयर 27 जून को भी 3 फीसदी की तेजी के साथ 2191.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए। कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस से नीचे लिस्ट हुए थे, लेकिन अब तेजी से ऊपर की ओर जा रहे हैं।
तेजी के बीच ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
हुंडई के शेयरों में जारी तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म एवेंडस स्पार्क ने कंपनी के शेयरों पर “बाय” रेटिंग दी और 2,350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया। इससे पहले नोमुरा ने हुंडई के शेयरों पर “बाय” कॉल किया था, और 2,291 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था।
कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही की हुंडई की आय में मामूली गिरावट के बावजूद आई है। दरअसल, चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के 1,677 करोड़ रुपये की तुलना में 4 प्रतिशत घटकर 1,614 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने कहा कि भारत में डिमांड को लेकर कंपनी सतर्कता बरत रही है, क्योंकि कंज्यूमर सेंटिमेंट थोड़े वीक हैं। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 में घरेलू बिक्री व्यापक उद्योग के साथ तालमेल बनाए रखेगी। दूसरी ओर, निर्यात में 7-8 प्रतिशत की हेल्दी ग्रोथ देख जाने की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।