Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hurun Global Rich List: गौतम अदाणी बने इंडिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, चेक करें लिस्ट

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 02:49 PM (IST)

    हुरुन ग्लोबल रिच ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की है। इसके साथ ही उन्होंने देश के 10 टॉप अमीर लोगों के नाम भी जारी किए हैं। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर रिलायंस के मुकेश अंबानी रहें। वहीं गौताम अदाणी दूसरे नंबर पर है। वे मुकेश अंबानी को बराबर की टक्कर देते हुए दिख रहे हैं। वहीं इस लिस्ट में कई इंडियन के नाम शामिल है।

    Hero Image
    गौतम अदाणी बने इंडिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हुरुन ग्लोबल रिच ने हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की है। रिलायंस के सीईओ मुकेश अंबानी की कमाई में 13 फीसदी की गिरावट आई है। जिसके कारण वे अब दुनिया के 10 अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही गौतम अदाणी, मुकेश अंबानी को टक्कर देते हुए दिख रहे हैं। हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के मुताबिक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं। इस लिस्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति में 82 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। एलन मस्क की आय 420 बिलियन डॉलर हो चुकी है।

    अंबानी की कमाई में आई गिरावट

    हुरुन ग्लोबल रिच की लिस्ट क मुताबिक अंबानी की एक साल की कमाई में 13 फीसदी की गिरावट आई है। जिसकी वजह से वे दुनिया की सबसे 10 अमीर लोगों की लिस्ट से हट चुके हैं। हालांकि वे अभी भी भारत के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में टॉप पर है।

    उन्हें गौतम अदाणी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं। उनकी सालभर की कमाई में 13 फीसदी का उछाल आया है। जिसका अर्थ हुआ कि गौतम अदाणी की कमाई में 1 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि आई है। अदाणी ने आज अपने बिजनेस में काफी वृद्धि की है। वे आज बिजली उत्पादन, नवीकरणीय ऊर्जा, मीडिया, हवाई अड्डों, खनन और सीमेट के कारोबार में बढ़ चढ़कर योगदान दे रहे हैं।

    इसके साथ ही मुकेश अंबानी की कमाई एक साल में 8.6 लाख करोड़ रुपये हुई है। वहीं गौतम अदाणी की कमाई 8.4 लाख करोड़ रुपये है। इनकी कमाई में बस 0.2 लाख करोड़ रुपये का अंतर देखा जा रहा है।

    हुरुन की लिस्ट में ये भी देखा गया है कि अजीम प्रेमजी का पुर्नमूल्यांकन हुआ है। अजीम प्रेमजी विपरों के सीईओ है। इसके साथ ही एक महिला बिजनेस व्यूमैन को भी शामिल किया गया है। जिनका नाम रोशनी नाडर है रोशनी नाडर एचसीएल की सीईओ है। इनकी कुल आय 3.5 लाख करोड़ रुपये है।