HUL के मार्च तिमाही रिजल्ट हुए जारी, कंपनी ने निवेशकों को खुश करने के लिए बांटा डिविडेंड
HUL March quarter results आज कई कंपनियों के मार्च तिमाही रिजल्ट जारी हो चुके हैं। आज FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) ने भी अपने मार्च तिमाही रिजल्ट जारी किए है। कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा 2470 करोड़ रुपये रहा है। जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के मुकाबले लगभग 3 फीसदी कम माना गया है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हिंदुस्तान यूनिलीवर सहित कई बड़ी कंपनी ने अपना मार्च तिमाही रिजल्ट जारी किया है। कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले कम हुआ है। पिछले वित्त वर्ष यानी 2024-25 में कंपनी को 2561 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं इस वित्त वर्ष 2025-26 में नेट प्रॉफिट 2475 करोड़ रुपये रहा है।
नेट प्रॉफिट टैक्स के बाद हुआ मुनाफा होता है। इसके साथ ही कंपनी की कुल सेल 15,446 रुपये रही। जिसमें 3 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है।
इसके साथ ही फाइनेंशियल ईयर खत्म होने के दौरान यानी 31 मार्च 2025 तक कंपनी की कुल सेल 62,288 रुपये रही है, जिसमें 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं टैक्स, इंटरेस्ट, Depreciation से पहले कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 में प्रॉफिट 14,851 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें 1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
निवेशकों को मिला कंपनी की तरफ से तोहफा
कंपनी ने अपने निवेशकों को दो अलग-अलग डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इनमें 10 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 24 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। इस तरह से निवेशकों का मिलने वाला कुल डिविडेंड 34 रुपये रहेगा।
क्या हुआ शेयर पर असर
हालांकि अभी दोपहर 13.08 बजे हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर्स गिरे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स पर
हिंदुस्तान यूनिलीवर के एक शेयर की कीमत 2334 रुपये है। इसके शेयर में 87 फीसदी गिरावट आई है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में हिंदुस्तान यूनिलीवर के एक शेयर की कीमत 2333 रुपये हैं। यहां इसमें 90 फीसदी की गिरावट आई है।
आज शेयर बाजार में बिकवाली देखी जा रही है। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी खुलते ही लाल निशान पर ट्रेड करने लगें। अभी बीएसई सेंसेक्स लगभग 300 अंक गिरकर 79,828 पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा एनएसई निफ्टी लगभग 100 अंक लुढ़ककर 24,246 पर कारोबार कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।