Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 में FPI ने किया 1.71 लाख करोड़ रुपये का भारी निवेश, यहां जानें सरी डिटेल

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 30 Dec 2023 05:54 PM (IST)

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि दिसंबर में प्रवाह में वृद्धि के कारण 2023 में एफपीआई द्वारा बड़ा निवेश हुआ है। एफपीआई प्रवाह जो पिछले तीन महीनों से नकारात्मक था दिसंबर में 66134 करोड़ रुपये की कुल खरीद के साथ काफी सकारात्मक हो गया। उन्होंने कहा कि 2023 में कुल एफपीआई प्रवाह 171106 करोड़ रुपये होगा।

    Hero Image
    FPI ने किया 2023 में 1.71 लाख करोड़ रुपये का निवेश

    आईएएनएस, नई दिल्ली। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि दिसंबर में प्रवाह में तेज बढ़ोतरी के कारण वर्ष 2023 में एफपीआई द्वारा भारी निवेश देखा गया है।

    एफपीआई प्रवाह जो पिछले 3 महीनों में नकारात्मक था, दिसंबर में 66134 करोड़ रुपये की कुल खरीद के साथ तेजी से सकारात्मक हो गया है।

    बता दें कि इस आंकड़े में स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए खरीदारी और प्राथमिक बाजार में निवेश शामिल है। उन्होंने कहा कि 2023 में कुल एफपीआई प्रवाह 171106 करोड़ रुपये है।

    यह भी पढ़ें - राइडर्स के लिए इंश्योरेंस ऑप्शन लाने पर विचार कर रहा है inDRIVE, इन शहरों में एक्टिव है सेवा

    लगातार गिरावट के कारण रणनीति में बदलाव

    अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार गिरावट के कारण एफपीआई की रणनीति में यह अचानक बदलाव आया है। दिसंबर में, एफपीआई वित्तीय सेवाओं में बड़े खरीदार थे,जो दिसंबर में इस खंड के लचीलेपन को बताता है। एफपीआई ने ऑटो, पूंजीगत सामान और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी खरीदारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, चूंकि 2024 में अमेरिकी ब्याज दरों में और गिरावट देखने की उम्मीद है, इसलिए एफपीआई द्वारा 2024 में भी अपनी खरीदारी बढ़ाने की संभावना है, खासकर आम चुनावों से पहले 2024 के शुरुआती महीनों में आपको यह बदलाव देखने को मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें - Rules change from 1 January 2024: नए साल के आगाज के साथ ही बदल जाएंगे ये नियम, जान लें नहीं तो हो सकती है परेशानी

     

    comedy show banner
    comedy show banner