Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zomato Share Price : 41 रुपये तक आ गया था जोमैटो का शेयर, अब 190 के पार; एक साल में कैसे मालामाल हुए निवेशक?

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 08:30 AM (IST)

    फूड डिलीवरी स्टार्टअप जोमैटो (Zomato) का IPO जुलाई 2021 में 76 रुपये पर आया था। इसने शुरुआत में अच्छा रिटर्न दिया। लेकिन फिर गिरकर 41 रुपये तक आ गया। यहां से जोमैटो के शेयरों ने जोरदार वापसी की और अब 190 रुपये तक पहुंच गया है। आइए जानते हैं कि जोमैटो की शुरुआत कैसे हुई और इसने अब तक निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    जोमैटो का आईपीओ जुलाई 2021 में आया था।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के मुक्तसर के रहने वाले एक नौजवान की साल 2005 में मल्टीनैशनल मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म बेन एंड कंपनी (Bain & Company) में जॉब लगी। सबकुछ सही चल रहा था, बस मसला था खाने का। ऑफिस कैफेटेरिया में लंच टाइम में भीड़ लग जाती। पूरा स्टाफ लंबी कतार लगाकर मेन्यू देखता। इससे वक्त तो बर्बाद होता ही, कई बार ढंग का खाना भी नहीं मिलता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुश्किल से निपटने के लिए उस नौजवान ने जो आइडिया निकाला, उसे पहले हम फूडीबे (Foodiebay) और आजकल जोमैटो के नाम से जानते हैं। वही फूड डिलीवरी करने वाला जौमैटो, जिसने पिछले एक साल अपने निवेशकों को 250 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा डिलीवर किया है।

    और इसकी नींव रखने वाले नौजवान का नाम था, दीपिंदर गोयल। इस वक्त देश के सबसे बड़े फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के फाउंडर। दीपिंदर नेअपने ऑफिस कैफेटेरिया का मेन्यू स्कैन किया और एक वेबसाइट बनाकर उस पर डाल दिया। यह फॉर्मूला हिट होने के बाद उन्होंने जोमैटो की शुरुआत की, जिसने ना सिर्फ दीपिंदर, बल्कि निवेशकों को भी मालामाल कर दिया है।

    बुरे दौर से भी गुजरा जोमैटो

    जोमैटो का आईपीओ जुलाई 2021 में आया। कंपनी ने 76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बाजार से पैसे जुटाए। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग भी जोरदार रही, 115 रुपये पर। अगले चार महीने में इसने 169 रुपये का हाई भी बना लिया। लेकिन, फिर जोमैटा का बुरा दौर आया। इसके शेयरों का भाव मुट्ठी से रेत की तरह फिसलने लगा।

    आईपीओ के ठीक एक साल बाद जोमैटो का शेयर गिरकर 41 रुपये आ गया। मतलब कि अपने हाई से तकरीबन 76 फीसदी नीचे। यह कोरोना महामारी के बाद वाला दौर था। बहुत से लोगों को लग रहा था कि लॉकडाउन से जुड़ी बंदिशें खत्म होने के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी का कोई खास भविष्य नहीं है। और इसका नेगेटिव असर दिखा जोमैटो के शेयर प्राइस पर।

    जोमैटो ने कैसे वापसी की?

    जब जोमैटो के शेयरों का भाव गिरकर 41 पर आया, तो यह मानने वालों की कमी नहीं थी कि यह फूड डिलीवरी स्टार्टअप खत्म हो चुका है। लेकिन, दीपिंदर गोयल को अपने आइडिया पर भरोसा था। उन्होंने लगातार मेहनत करके खामियों को दुरुस्त किया। और जल्द ही निवेशकों का भरोसा वापस जोमैटो पर बहाल हो गया।

    अगले करीब एक साल यानी जून 2023 में जोमैटो का शेयर वापस अपने आईपीओ वाले स्तर पर पहुंच गया, यानी 76 रुपये पर। उसके बाद से तो यह रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। 5 अप्रैल 2023 को यह 51.75 रुपये पर बंद हुआ, तो 5 अप्रैल 2024 को इसका 191.90 रुपये पर पहुंच चुका था।

    अगर पिछले 6 महीने की बात करें, तो जोमैटो ने 83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में इसमें 23 प्रतिशत से अधिक उछाल आया है।

    Zomato पर बुलिश हैं ब्रोकरेज

    जोमैटो पर ब्रोकरेज हाउस काफी बुलिश हैं। पिछले दिनों ब्रोकरेज फर्क ICICI सिक्योरिटीज ने जोमैटो के शेयर Buy रेटिंग दिया। साथ ही, टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी जोमैटो को Buy रेटिंग दी। हालांकि, इसने टारगेट प्राइस अभी के लिए 210 रुपये रखी। पहले इसने 190 का टारगेट दिया था, जिसे यह पार कर चुका है।

    कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, मार्च 2024 तिमाही में जोमैटो अच्छा प्रदर्शन डिलीवर करेगी। साथ ही आने वाले समय में इसका मार्केट शेयर भी बढ़ने वाला है।

    (यह निवेश की सलाह नहीं है। कोई शेयर खरीदने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें।)

    यह भी पढ़ें : Vistara Crisis: जल्द खत्म हो सकता है विस्तारा संकट! पायलटों की बात सुनने को तैयार एयरलाइन