Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeevan Pramaan Patra: नहीं लगाने होंगे चक्कर, घर आकर आपका सर्टिफिकेट ले जाएगा बैंक

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 09:51 PM (IST)

    सीनियर सिटीजन के लिए पेंशन बहुत जरूरी है और इसके लिए उनको हर साल उनको अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। ये समय इसके लिए सबसे सही है क्योंकि सरकार ने इसके लिए 1 अक्टूबर से लेकर 30 नंवबर का समय दिया है। ऐसे में अगर आप बैंक का चक्कर नहीं लगाना चाहते तो बैंक खुद आपके पास आ कर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करेगा।

    Hero Image
    Jeevan Pramaan Patra, यहां जानें डिटेल्स

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पेंशन पाने वाले सीनियर सिटीजन के लिए ये समय बहुत खास है क्योंकि उनको अपने बैंक में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। सरकार ने इसके लिए एक तारीख दी है, जिसके पहले लोगों को अपने प्रमाण पत्र को जमा करना होगा, ये तारीख 1 अक्टूबर से लेकर 30 नंवबर तक तय की गई है। बता दें कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बायोमेट्रिक बेस्ड सर्विस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप लंबी लाइन में नहीं लगता चाहते हैं और बैंक या पोस्ट ऑफिस नहीं जाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक तरीका लाए है , जिसकी मदद से आप आसानी से अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। हम डोर स्टेप बैंकिंग की बात कर रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें - Jeevan Pramaan Patra: आखिरी तारीख से पहले इन 7 तरीकों से जमा करें अपना जीवन प्रमाण पत्र, चूक गए तो बंद हो जाएगी पेंशन

    डोर स्टेप बैंकिंग

    • SBI की डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए आप आसानी से घर बैठे ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
    • SBI ने की वेबसाइट से पता चला है कि अगर आप इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसकी नजदीकी ब्रांच से संपर्क करना होगा।

    • मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि इस सुविधा में आपको DSB ऐप, वेब पोर्टल या टोल फ्री नंबर भी दिए गए है।
    • इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए। इसमें आधार नंबर , मोबाइल नंबर, बैंक का आधार से लिंक होना, PPO नंबर, पेंशन अकाउंट नंबर, बैंक डिटेल्स शामिल है।
    • इसके लिए आपको 70 रुपये और GST चार्ज देना होगा। बता दें कि कुछ बैंक ये सुविधा फ्री में मिलती है।

    कैसे करें रजिस्ट्रेशन-

    • इसके लिए सबसे पहले डोर स्टेप बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें.
    • फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें और OTP डाले।
    • इसके बाद अपना नाम, पिन कोड, ईमेल, पासवर्ड डालें
    • अब टर्म और कंडीशन को टिक करें
    • इसके बाद अपना एड्रेस डालें और टाइम स्लॉट सेलेक्ट करें।
    • अब बैंक आपको एक SMS भेजेगा, जिसमें एजेंट का नाम, मोबाइल नंबर और आपको सर्विस नंबर मिल जाएगा।
    • जिसके बाद डोर स्टेप बैंकिंग चार्ज काट लिया जाएगा और आपका सर्टिफिकेट जमा हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें -Jeevan Pramaan Patra Online: बेहद आसान है ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

     

    comedy show banner
    comedy show banner