Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICICI Net Banking के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आजमाएं ये आसान तरीका, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 02:56 PM (IST)

    Net Banking का इस्तेमाल आज के दौर की जरूरत बन चुका है। अगर आपके पास ICICI बैंक का अकाउंट है और आप उसमें इंटरनेट बैंकिंग सेवा को शुरू करना चाहते हैं तो बहुत आसानी से यह काम कर सकते हैं।

    Hero Image
    How to register for ICICI Net Banking, know step by step process

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आपके पास आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI) का अकाउंट है तो आप ICICI Net Banking सेवा का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। अगर नहीं, तो क्या आप जानते है कि ICICI Bank अपने सभी ग्राहकों को ICICI Online Banking की सुविधा देता है। इसके इंटरनेट बैंकिंग फीचर में आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICICI बैंक का ऑनलाइन पोर्टल ग्राहकों को लोन स्टेटस चेक करने, लोन अकाउंट स्टेटमेंट तैयार करने, बिलों का भुगतान करने, पैसे ट्रांसफर करने आदि सहित कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है। अगर आप ICICI Net Banking सेवा का इस्तेमाल नहीं करते तो इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद घर बैठे कई तरह की बैंकिंग सेवाओं का आनंद ले सकते हैं।

    आइसीआइसीआइ नेट बैंकिंग रजिस्टर करने का तरीका

    आइसीआइसीआइ नेट बैंकिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सरल है। ऑनलाइन बैंकिंग के लिए आपको एक यूजर आईडी की आवश्यकता होगी। जब आप आइसीआइसीआइ बैंक में बचत या चालू खाता खोलते हैं तो आपको यूजर आईडी दी जाएगी। यदि किसी कारणवश आईडी आपको प्रदान नहीं की जाती है तो आप नेटबैंकिंग के लिए अनुरोध भेज सकते हैं। यह अनुरोध आइसीआइसीआइ बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर या फोन बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

    • Online ICICI Net Banking Registration के लिए बैंक Website पर जाएं
    • Login के बाद New User पर क्लिक करें
    • वेबसाइट के खुलने के बाद Know your User ID पर क्लिक करें
    • Account Number मे बैंक खाता नंबर दर्ज करें
    • Go ऑप्शन पर क्लिक करें
    • अगली विंडो में ICICI Bank Account Number और रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें
    • User ID आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा
    • अगली विंडो में पासवर्ड बनाने के लिए Generate Now पर क्लिक करें
    • वेबसाइट पर दिए गए निर्देशन पालन करते हुए आप बहुत आसानी से अपना पासवर्ड बना सकते हैं
    • इसके बाद आपकी ICICI Net Banking एक्टिवेट हो जाएगी।

    कहां-कहां कर सकते हैं आइसीआइसीआइ नेट बैंकिंग का इस्तेमाल

    आइसीआइसीआइ नेट बैंकिंग आपको विभिन्न प्रकार के कार्यों को निर्बाध रूप से करने में मदद करती है।

    1) फंड ट्रांसफर

    आइसीआइसीआइ नेट बैंकिंग से आप न केवल आइसीआइसीआइ बैंक खाताधारकों को बल्कि विभिन्न बैंकों के खाताधारकों को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। यह आपको विदेश में पैसा भेजने की भी अनुमति देता है।

    2) बिल भुगतान

    आइसीआइसीआइ नेट बैंकिंग आपको बिल भुगतान करने की सुविधा भी देती है। अब आप अपने सभी नियमित बिलर्स को वेबसाइट पर रजिस्टर करके समय पर बिल भुगतान कर सकते हैं। यदि आप बिलर्स को रजिस्टर नहीं करना चाहते हैं,तो आप क्विक पे का उपयोग करके बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इससे आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल और आइसीआइसीआइ बैंक से लिए गए लोन का भुगतान भी कर सकते हैं।

    3) बीमा और निवेश

    आइसीआइसीआइ नेट बैंकिंग से आप बैंक द्वारा प्रदान की गई विभिन्न बीमा पॉलिसियों में से कोई भी चुन सकते हैं। इसके जरिए म्यूचुअल फंड आदि में निवेश भी बहुत आसानी से किया जा सकता है।

    4) ये सुविधाएं भी मिलती हैं

    आप बैंक द्वारा प्रदान किए गए ऑनलाइन ऑफर का उपयोग करके तमाम स्कीम और छूट का लाभ प्रपात कर सकते हैं। आइसीआइसीआइ इंटरनेट बैंकिंग ई-लॉकर की सुविधा भी प्रदान करती है, जो डॉक्युमेंट स्टोर करने की एक ऑनलाइन सेवा है। इस सुविधा का उपयोग करके, आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को भविष्य के लिए स्टोर कर सकते हैं।