Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Great Indian Festival सेल में बेचना चाहते हैं अपना सामान, 10 मिनट में बनें सेलर, कंपनी ने बताया प्रोसेस

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:11 PM (IST)

    अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को लेकर करोड़ों ग्राहकों में जबदस्त उत्साह है। ऐसे में अगर आप इन ग्राहकों तक अपना सामान पहुंचना चाहते हैं तो अमेजन पर सेलर के तौर पर खुद रजिस्टर कर सकते हैं। अमेज़न इंडिया के सेल्स डायरेक्टर गौरव भटनागर ने कहा हमने अपने सेलर ऑनबोर्डिंग प्रोसेस को और सुव्यवस्थित किया है।

    Hero Image
    अमेज़न इंडिया ने अपने सेलर ऑनबोर्डिंग प्रोसेस को सुव्यवस्थित किया है।

    नई दिल्ली। हर साल नवरात्रि से लेकर दिवाली तक ई-कॉमर्स साइट Amazon से करोड़ों लोग शॉपिंग करते हैं और इस प्लेटफार्म से जुड़े लाखों सेलर (Amazon Seller) अच्छा पैसा कमाते हैं। अगर आप भी अमेजन के प्लेटफार्म पर अपना सामान बेचना चाहते हैं और सेलर बनने की इच्छा रखते हैं तो आसानी से इससे जुड़ सकते हैं। खास बात है कि इस साल जीएसटी दरों में बड़ी कटौती होने से देशभर के करोड़ों लोग तगड़ी शॉपिंग करने का मूड बना रहे हैं। चूंकि, जीएसटी की नई दरें 23 सितंबर से पूरी तरह से प्रभावी हो जाएंगी, इसलिए अमेजन की 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' (The Great Indian Festival) सेल भी इस तारीख से शुरू होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप शॉपिंग के साथ-साथ इस प्लेटफार्म से जुड़कर अपने प्रोडक्ट्स बेचना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन अवसर है। खास बात है कि कंपनी के सेल्स डायरेक्टर ने खुद अमेजन के साथ काम करने वाले लोगों को इसका प्रोसेस बताया है। अमेज़न इंडिया के सेल्स डायरेक्टर गौरव भटनागर ने कहा, "अमेज़न इंडिया में हमने सभी साइज के बिजनेसेज को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर जगह देने के लिए अपने सेलर ऑनबोर्डिंग प्रोसेस को सुव्यवस्थित किया है।"

    Amazon India पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन

    Amazon.in पर सेलर के तौर पर खुद को रजिस्टर्ड करने में केवल 15 मिनट लगते हैं। जरूरी डॉक्यूमेंट्स की डिटेल के तौर पर ईमेल आईडी, एक्टिव मोबाइल नंबर, जीएसटी नंबर या पैन कार्ड और एक्टिव बैंक अकाउंट की डिटेल पास रखें।

    1. Amazon.in पर सेलर के तौर पर रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए sell.amazon.in या sellercentral.amazon.in पर जाएं और अपना अकाउंट बनाने के लिए 'Start Selling' पर क्लिक करें।
    2. अपने बिजनेस का जीएसटी नंबर दर्ज करें और अपना GSTIN सर्टिफिकेट अपलोड करके इसे वेरिफाई करें।
    3. अपने स्टोर का नाम दर्ज करें जिससे आपका बिजनेस Amazon.in पर पहचाना जाए।
    4. ऑर्डर पिकअप करने के लिए पता दर्ज करें जहां से कैरियर प्रोडक्ट्स प्राप्त कर सके। शिपिंग मेथड में सेलर को ईजी शिप और सेल्फ शिप दोनों ऑप्शन मिलते हैं।
    5. बिजनेस के लिए एक्टिव बैंक अकाउंट की डिटेल दर्ज करें। Amazon.in पर ऑनलाइन बिक्री से आपको जो भी आय होगी, वह इस बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
    6. इसके बाद डिफॉल्ट टैक्स रेट चुनें। दरअसल, डिफ़ॉल्ट जीएसटी रेट या प्रोडक्ट टैक्स कोड (PTC), सरकार द्वारा अधिसूचित प्रत्येक श्रेणी के लिए टैक्स की दर है।
    7. उन प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग करें जिन्हें आप बेचना चाहते हैं। इसके बाद लिस्ट बनाने के लिए ‘Add products and start selling’ पर क्लिक करें। Amazon.in पर अपना स्टोर लॉन्च करने के लिए यह एक अनिवार्य चरण है।
    8. ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद 'Launch store and start selling' बटन पर क्लिक करें। इसके साथ ही आप Amazon.in पर सेलर बन गए।

    अमेज़न पर सेलर के तौर पर रजिस्टर्ड होने के बाद आपको सेलर सेंट्रल डैशबोर्ड का एक्सेस मिल जाएगा। यहीं से आप अपने पूरे बिजनेस को मैनेज करते हैं।