Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Travel Tips: ऐसे करें गर्मी की छुट्टियां प्लान, कम पैसों में मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

    गर्मी की छुट्टियां शुरू चुकी हैं। कई लोगों ने घूमने-फिरने का प्लान भी लिया होगा। लेकिन कुछ लोगों के सामने बजट की दिक्कत आती है। टिकट और होटल की बुकिंग से लेकर शॉपिंग जैसी चीजों में काफी पैसे लग जाते हैं।अगर आप भी पैसों की तंगी के चलते ट्रैवल की प्लानिंग नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं।

    By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 23 Apr 2024 08:22 PM (IST)
    Hero Image
    बजट की दिक्कत के चलते कई बार लोग ट्रिप कैंसिल भी कर देते हैं।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हममें से अधिकतर लोग गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही फैमिली के साथ हिल स्टेशन या किसी और खूबसूरत पर जाने की प्लानिंग शुरू कर देते हैं। लेकिन, ट्रैवल ट्रिप के साथ कई बजट का मसला हो जाता है। टिकट और होटल की बुकिंग से लेकर शॉपिंग जैसी चीजों में काफी पैसे लग जाते हैं। बजट की दिक्कत के चलते कई बार लोग ट्रिप कैंसिल भी कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी पैसों की तंगी के चलते ट्रैवल की प्लानिंग नहीं कर पा रहे हैं, तो हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं। इनसे आपका ट्रैवल का खर्च काफी कम हो सकता है।

    ट्रैवल से पहले बनाए बजट

    आपको ट्रैवल प्लान करने से पहले बजट बना लेना चाहिए। इसमें टिकट, होटल की बुकिंग से लेकर शॉपिंग तक खर्च शामिल होना चाहिए। फिर इन पर होने वाले खर्च को कूपन के जरिए कम करने की कोशिश करें। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर कई सारे कूपंस मिलते हैं।

    आपको बुकिंग भी ट्रैवल से ठीकठाक समय पहले करनी चाहिए। इससे आपको कम पैसों में लग्जरी सुविधाएं भी मिल जाएंगी, क्योंकि पहले बुकिंग पर अमूमन रियायत मिलती है।

    पीक सीजन में ट्रैवल करने से बचें

    अगर आप पीक सीजन में हॉलिडे मनाने जाएंगे, तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। पीक सीजन में अक्सर टिकट और होटल की डिमांड बढ़ जाती है, जिससे उनका चार्ज भी बढ़ जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप सीजन की शुरुआत या फिर थोड़ा आखिर में छुट्टियां मनाने के लिए जाएं।

    इससे आप भीड़भाड़ से बच जाएंगे। साथ ही, आपको बेहतरीन सुविधाएं कम दाम में मिल जाएंगी।

    होटल बुकिंग पर कम पैसे खर्च करें

    आप जब भी छुट्टियां मनाने जाते हैं, तो आपका ज्यादातर वक्त बाहर घूमने फिरने में ही बीतता है। ऐसे में ज्यादा महंगा होटल लेने का कोई फायदा नहीं, क्योंकि आप ज्यादातर समय बाहर ही रहेंगे। आप बजट फ्रेंडली होटल चुनकर भी अपना खर्च कम कर सकते हैं। अगर वहां आपका कोई करीबी रिश्तेदार या दोस्त रहता है, तो उसके यहां ठहरकर आप काफी पैसे बचा सकते हैं।

    पब्लिक ट्रांसपोर्ट में करें सफर

    यात्रा के दौरान घूमने-फिरने में ट्रैवल पर काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप कैब या टैक्सी के बजाय लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे, तो आपके काफी पैसे बच जाएंगे। लोकल टैक्सी वाले कई बार सैलानियों से ज्यादा चार्ज भी कर लेते हैं। ऐसे में आपको इंटरनेट से वेकेशन वाली जगह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जानकारी ले लेनी चाहिए, ताकि आप कम पैसों में घूम सकें और बाकी पैसों से अच्छी शॉपिंग कर सकें।

    यह भी पढ़ें : Confirm Train Ticket: नहीं रहेगा वेटिंग का झंझट! रेल मंत्री बोले- सभी यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट