Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Card को यूपीआई से कैेसे करें लिंक? क्या होते हैं इसके फायदे ;जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 04:55 PM (IST)

    UPI credit card Link आज हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये एक तरह से उधार ही होता है। क्रेडिट कार्ड के जरिए हम सामान पहले खरीदकर इसका भुगतान महीने के अंत में करते हैं। वहीं क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर रिवॉर्ड प्वाइंट भी मिलते हैं। चलिए जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड और यूपीआई को कैसे लिंक किया जा सकता है। इसके क्या फायदे हैं?

    Hero Image
    Credit Card को यूपीआई से कैेसे करें लिंक और क्या है इसके फायदे?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज हर चीज आधुनिक और डिजिटलाइज बन गई है। ऐसे ही पेमेंट को लेकर भी लोगों के पास क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई सुविधा उपलब्ध है। इनमें से क्रेडिट कार्ड लोगों के बीच फेमस हो रहा है। हालांकि पहले इसका इस्तेमाल सही नहीं माना जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि क्रेडिट कार्ड का मतलब एक तरह से उधार में पैसे लेना है। क्रेडिट कार्ड से किए गए भुगतान में अलग-अलग बैंक अलग-अलग तरह के रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं। इन रिवॉर्ड पॉइंट के कई लाभ हो सकते हैं। दूसरी ओर यूपीआई के जरिए कुछ मिनटों में ही भुगतान हो जाता है। ये हमें इंस्टेंट पेमेंट की सुविधा देता है।

    इन दोनों को लिंक करने से कई फायदे होते हैं। चलिए इसके बारे एक-एक करके बात करते हैं।

    क्या है लिंक करने के फायदे?

    अगर आप यूपीआई को क्रेडिट कार्ड से लिंक करते हैं, तो आप यूपीआई के पेमेंट पर भी कैशबैक और रिवॉर्ड्स का लाभ उठा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड में आपको डेबिट कार्ड से भी ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट मिल जाते हैं।

    वहीं अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करना चाहेंगे, तो इसमें परेशानी आ सकती है। क्योंकि हर दुकान में आपको पीओएस मशीन नहीं मिलेगी। हालांकि आज लगभग हर दुकान में यूपीआई स्कैन कोड दिख जाएगा। इसलिए यूपीआई और क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के बाद आपको मशीन उपलब्धता के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। आप पेमेंट आसानी से कर पाएंगे।

    इमरजेंसी की स्थिति में भी क्रेडिट कार्ड काफी सहायक होता है। लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए जरूरी है कि आपके पास क्रेडिट कार्ड हमेशा उपलब्ध हो। हालांकि अगर ये यूपीआई से लिंक किया जाए। तो इसका इस्तेमाल आसान होगा। आप महज एक फोन के जरिए ही इमरजेंसी में बड़ा फंड चुका सकते हैं।

    अब जानते हैं कि आप क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से कैसे लिंक कर सकते हैं।

    कैसे करें यूपीआई को क्रेडिट कार्ड से लिंक?

    अगर आप क्रेडिट कार्ड को यूपीआई पेमेंट से लिंक करना चाहते हैं, तो उसके लिए जरूरी है कि आपके पास फोन पे और BHIM जैसी ऐप डाउनलोड हो।

    स्टेप 1- आप ये ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको पेमेंट सेक्शन पर जाना होगा।

    स्टेप 2- Add Payment Method वाले ऑप्शन पर क्रेडिट कार्ड का चयन करें।

    स्टेप 3- इसके बाद क्रेडिट कार्ड नंबर, CVV, एक्सपायरी डेट दर्ज करनी होगी।

    स्टेप 4- फिर आपके फोन पर ओटीपी नंबर आएगा, ओटीपी नंबर दर्ज करने के बाद वेरिफाई करें।

    स्टेप 5- अंत आपका यूपीआई, क्रेडिट कार्ड से लिंक हो गया है। अब मिले गए यूपीआई आईडी का इस्तेमाल पेमेंट के लिए कर सकते हैं।

    इस तरह से आप आसानी से क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं।