Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar IRCTC Linking: घर बैठे IRCTC खाते को आधार से कर सकते हैं लिंक, जानिए तरीका

    By NiteshEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 09:10 AM (IST)

    aadhaar irctc इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के जरिये यात्री टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक हो जाने पर यात्रियों को एक स्पेसिफिक स्टेटस मिलता है मसलन प्रतीक्षा (WL) RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) और कन्फर्म बर्थ।

    Hero Image
    How to link Aadhaar with IRCTC Account

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के जरिये यात्री टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक हो जाने पर यात्रियों को एक स्पेसिफिक स्टेटस मिलता है, मसलन प्रतीक्षा (WL), RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) और कन्फर्म बर्थ। टिकट बुक हो जाने पर यात्री को SMS मिलता है, उस SMS ने पीएनआर (यात्री नाम रिकॉर्ड), टिकट की स्थिति और किराया के बारे में जानकारी होती है। IRCTC अकाउंट को Aadhaar के जरिये सत्यापित किया जाता है। IRCTC अकाउंट से आधार को लिंक करना आसान है, इसके कुछ तरीके हम आपको बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आधार असली है या नकली, आसानी से लगा सकते हैं पता

    1: इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट - irctc.co.in पर जाना होगा

    2: फिर 'यूजर आईडी' और पासवर्ड डालना होगा

    3: 'माई प्रोफाइल टैब' पर जाकर 'आधार केवाईसी' पर क्लिक करें

    4: अब आधार नंबर जोड़ें और सेंड OTP विकल्प चुनें। OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा

    5: OTP डालने के बाद 'सत्यापित करें' विकल्प पर क्लिक करें

    6: अब सबमिट विकल्प चुनें। इसके बाद आधार नंबर को वेरीफाई करें

    यात्रियों को आधार से जोड़ सकते हैं

    1: IRCTC की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट पर जाना होगा

    2: 'यूजर आईडी' और 'पासवर्ड' डालें

    3: प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं और 'मास्टर लिस्ट' पर क्लिक करें

    4: नए यात्रियों से जुड़े डिटेल जैसे कि आधार संख्या, लिंग, डेट ऑफ बर्थ डालें

    5: अब सबमिट पर क्लिक करें

    अब, सबमिट पर क्लिक करें

    सत्यापन हो जाने के बाद आपको 'वेरिफाइड' दिखेगा।

    Aadhaar Card जारी करने वाला संगठन Unique Identification Authority of India (UIDAI) आधार कार्ड धारकों को विभिन्न तरह की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराता है। इसी वजह से आधार कार्ड होल्डर्स को घर बैठे तमाम सुविधाएं घर बैठे मिल जाती हैं। अगर आप ये पता लगाना चाहते हैं कि आपके आधार नंबर से किसी और शख्स ने तो फोन कनेक्शन नहीं ले रखा है तो यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं।