Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड असली है या नकली? यहां जानें कैसे कर सकते हैं पहचान

    Updated: Wed, 26 Jun 2024 09:01 AM (IST)

    आधार कार्ड हमारे लिए एक अहम डाक्यूमेंट है जिसका इस्तेमाल पहचान पत्र की तरह काम करता है। इसके अलावा सरकारी कामों और बैंक में भी इसका इस्तेमाल होता है। ऐसे में अगर आपको पता चले कि आपका आधार नकली है तो.. परेशान न हो हम आपके लिए एक उपाय लाए है जिससे आप असली और नकली आधार की पहचान कर सकते हैं।

    Hero Image
    कैसे करे असली और नकली आधार की पहचान, जानें डिटेल

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। यह 12 अंकों का नंबर एक मल्टीफंक्शनल डॉक्यूमेंट है, जिसमें आपका एड्रेस, जन्म तिथि और अन्य डिटेल रहती है। ये पहचान के प्रमाण के रूप में काम करता है, जिससे यह अलग-अलग सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही इसका उपयोग पैन डिटेलअपडेट करने या जीएसटी रिटर्न दाखिल करने जैसे कार्यों में भी किया जाता है। हालांकि, बढ़ते उपयोग के साथ इसके दुरुपयोग का जोखिम भी बढ़ गया है। हाल ही में फर्जी आधार कार्ड धोखाधड़ी जैसी समस्याएं सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    आधार कार्ड की पहचान

    आधार कार्ड आपके लिए एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट है, ऐसे में अपने पहचान की चोरी से खुद को बचाने के लिए अपने आधार कार्ड की प्रामाणिकता को वेरिफाई करना एक जरूरी कदम है। 

    अच्छी बात ये है कि इसके लिए हमारे पास एक सही और सटीक विकल्प है। UIDAI यूजर को ऑनलाइन और ऑफलाइन इसकी वैधता की जांच करने के लिए सुविधा देता है।

    यह भी पढ़ें- UAN Card Download: यूएएन कार्ड कैसे करें डाउनलोड, चेक करें आसान प्रॉसेस

    कैसे करें ऑनलाइन वेरिफाई?

    • सबसे पहले UIDAI पोर्टल या https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर जाएं।
    • इसके बाद आधार और OTP के साथ लॉगिन करें।
    • अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर और स्क्रीन पर दिखाई देने वाला कैप्चा कोड दर्ज करें।
    • इसके बाद 'Login With OTP' ऑप्शन चुनें।
    • आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा।
    • इसके बाद अपना OTP दर्ज करें और सबमिट करें।
    • अब सिस्टम आपके आधार नंबर को वेरिफाई करेगा और सत्यापन स्थिति दिखएगा।

    कैसे करें ऑफलाइन वेरिफाई?

    • हर आधार कार्ड, पत्र और ई-आधार एक सुरक्षित QR कोड के साथ एम्बेडेड होता है।
    • यह कोड आपकी जनसांख्यिकीय जानकारी संग्रहीत करता है, जिसमें आपका नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता और फोटो शामिल होती है।
    • इस QR कोड की खूबसूरती इसकी छेड़छाड़-रहित प्रकृति में निहित है।इसे UIDAI द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया जाता है। ये भौतिक आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ होने की स्थिति में भी सही जानकारी के लिए काम आता है।
    • QR कोड को पढ़ने और अपने आधार विवरण को ऑफलाइन वेरिफाई करने के लिए, बस 'आधार QR स्कैनर' ऐप डाउनलोड करें। इसे आप आसानी से ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर आसानी से पा सकते हैं।
    • स्कैन करने पर आपके पास सारी जानकारी आ जाएगी। ऐसे आप अपना आधार वेरिफाई कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: 26 जून को जारी हुई पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, आपके शहर में 1 लीटर फ्यूल के क्या है रेट