Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक अकाउंट है ‘0’, फिर मिल सकता है पर्सनल लोन, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो

    Updated: Tue, 27 May 2025 05:03 PM (IST)

    देश का दिग्गज प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC) अपने ग्राहकों को एक खास तरह की सर्विस ऑफर करता है। इस सर्विस के तहत आप बैलेंस जीरो होने पर भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। इसका फायदा हर व्यक्ति उठा सकता है। चलिए जानते हैं कि इस सर्विस का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं। आपको क्या स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

    Hero Image
    बैंक अकाउंट ‘0’ होने पर भी पर्सनल लोन HDFC ATM से ऐसे मिलेगा लोन

     नई दिल्ली। प्राइवेट से लेकर सरकारी बैंक तक आज कई तरह की सर्विस ऑफर करते हैं। आज हम ऐसी एक सर्विस के बारे में बात करेंगे। एचडीएफसी बैंक के एटीएम से आप अकाउंट बैलेंस शून्य होने पर भी पैसों की निकासी कर सकते हैं। दरअसल ये एक तरह का लोन है, जो बैंक द्वारा दिया जाता है। चलिए जानते हैं कि इसका लाभ कैसे उठाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप एचडीएफसी बैंक के एटीएम के तहत लोन लेना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। ये लोन आपको बैंक बैलेंस जीरो होने पर भी मिल जाएगा। आइए इसका प्रोसेस भी देख लें।

    स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    स्टेप 1- सबसे पहले ये देखना होगा कि आपको एचडीएफसी बैंक की तरफ से प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर किया जा रहा है या नहीं। इसे आप बैंक के ऐप पर पता लगा सकते हैं। इसके साथ ही बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर भी इसका पता लगाया जा सकता है।

    स्टेप 2- अब एचडीएफसी बैंक के एटीएम में जाकर लोन का ऑप्शन चुनें।

    स्टेप 3- फिर आपके स्क्रीन पर शो हो रही सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें। अगर आप इससे सहमत हैं, तो Proceed पर क्लिक करें।

    स्टेप 4- अब आपको स्क्रीन पर आपसे जुड़ी कुछ निजी जानकारी दिखेगी, इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें। अब अगर स्क्रीन में दी गई जानकारी सही है, तो Ok the Bank Records Are Correct पर क्लिक कर दें।

    स्टेप 5- फिर आपसे पिन कोर्ड मांगा जाएगा, इसे दर्ज करें।

    स्टेप 6- अब आपको एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा कि आपको बैंक की तरफ से पर्सनल लोन मिल चुका है। इसके साथ ही लोन अमाउंट भी दी गई होगी। आपको Proceed पर क्लिक करना है।

    इस तरह से आप एटीएम मशीन की मदद से ही चंद मिनटों में लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे। ये लोन आपको बैलेंस जीरो होने पर भी मिल सकता है।