Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम से कम ब्याज पर कैसे पाएं पर्सनल लोन, यहां देखें इससे जुड़ी सभी जानकारी

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 08:59 AM (IST)

    personal loan low interest rate हर छोटे-बड़े खर्चों के लिए पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है। ये ज्यादातर छोटी अवधि के लिए ही लिया जाता है। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये जान लें कि कैसे आप कम से कम ब्याज पर इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही लोन की ईएमआई भी कैसे कम की जा सकती है।

    Hero Image
    पर्सनल लोन पर कैसे करें कम से कम ब्याज

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अन्य सभी लोन में से पर्सनल लोन मिलना आसान होता है। कोई भी लोन लेने से पहले उसके बारे जांच करना काफी जरूरी है। ताकि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। आज हम जानेंगे कि आप पर्सनल लोन की ईएमआई और ब्याज दर को कम से कम कैसे कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर लोन कम ब्याज दर पर मिला, तो इसे ईएमआई भी कम हो जाएगी। वहीं आप इसे जल्द से जल्द चुका पाएंगे।

    कैसे करें ब्याज कम से कम?

    सबसे पहले आपको ये तय करना होगा कि किन खर्चों के चलते आपको पर्सनल लोन की जरूरत पड़ी है। आमतौर पर लोग घर की मरम्मत, शादी जैसे खर्चों के लिए पर्सनल लोन लेते हैं। अगर खर्चा ज्यादा बड़ा ना हो, तो लोन लेना टाल दें।

    इसके बाद ये देखें कि आपको कितने रुपये की आवश्यकता है। मान लीजिए आपको 5 लाख रुपये चाहिए। वहीं एक लाख रुपये आप पास सेविंग में रखें हुए हो। तो केवल 4 लाख रुपये का ही पर्सनल लोन लें। ये ध्यान रखें कि आपके खर्चों का प्रभाव इमरजेंसी फंड पर ना पड़ें।

    क्योंकि आप जितना कम अमाउंट का लोन लेते हैं, आपका ब्याज सहित ईएमआई उतना ही कम हो जाता है।

    इसके बाद आप क्रेडिट स्कोर का पता लगाएं। आप यूपीआई ऐप जैसे गूगल पे के जरिए आसानी से क्रेडिट स्कोर का पता लगा सकते हैं।

    अगर क्रेडिट स्कोर 720 से ज्यादा है, तो कोई भी बैंक आपको आसानी से लोन दे देगी। हो सकता है कि अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर ब्याज दर भी कम से कम लगे। क्रेडिट स्कोर के जरिए बैंक उधारकर्ता की लोन चुकाने की क्षमता की जांच करती है।

    अगर क्रेडिट स्कोर 720 से कम है, तो भी लोन प्राप्त किया जा सकता है। आरबीआई में रिजर्स्ड कई एनबीएफसी या फाइनेंशियल संस्था कम क्रेडिट स्कोर वालों को लोन उपलब्ध कराती है। हालांकि इसमें ब्याज ज्यादा देना होगा।

    इसके साथ ही अलग-अलग बैंक द्वारा ऑफर किए गए ब्याज दरों की तुलना करना ना भूले। वैसे तो जिस बैंक में आपका पैसा जमा होता हो या सैलरी आती हो। उससे लोन लेना सही रहता है क्योंकि आप आसानी से लोन का भुगतान कर पाएंगे।

    हालांकि कम ब्याज दर ऑफऱ किए गए बैंक को भी चुन सकते हैं। इससे लोन का ईएमआई भी कम हो जाएगा और लोन चुकाने में परेशानी नहीं होगी