EPFO: भूल गए हैं अपना UAN नंबर? देखें इसे रिकवर करने का सबसे आसान तरीका
How to find your UAN Number आज हर नौकरीपशा व्यक्ति के पास पीएफ अकाउंट होता ही है। पीएफ अकाउंट या ईपीएफओ (EPFO) से जुड़ा कोई भी काम करने के लिए हमें यूएएन नंबर की आवश्यकता होती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम जानेंगे कि किस तरीके से आप अपना यूएएन नंबर रिकवर कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। यूएएन नंबर को universal account number भी कहा जाता है. ये 12 नंबरों का एक यूनिक नंबर है। हर नौकरीपेशा व्यक्ति के पास अपना पीएफ अकाउंट होता ही है। हमारी सैलरी का कुछ अमाउंट हर महीने पीएफ अकाउंट में जाता है। ये यूएएन नंबर इसी पीएफ अकाउंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
चाहे हमें अपना ईपीएफ (EPF) बैलेंस चेक करना हो या फिर अकाउंट से लिंक फोन नंबर बदलना हो। इसके अलावा भी अगर पीएफ अकाउंट से जुड़ा कोई भी काम हो, तो उसके लिए यूएएन नंबर की जरूरत होती है।
अगर आप भी अपना यूएएन नंबर भूल गए हैं, तो टेंशन की कोई बात नहीं है।
How to Recover UAN: ऐसे करें यूएन नंबर को रिकवर
अगर आप अपना यूएएन नंबर रिकवर करना चाहते हैं, तो आपको नीचें बताएं तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
यूएएन नंबर को रिकवर करने के कई तरीके हैं। पहले जानते हैं कि ऑनलाइन किस तरीके से यूएएन नंबर को रिकवर किया जा सकता है।
Find Your UAN Online: ऑनलाइन ऐसे जानें अपना यूएन नंबर
स्टेप 1- सबसे पहले आपको यूएएन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद important link का ऑप्शन चुनें।
स्टेप 3- यहां आपको know your UAN का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप 4- इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर
Request OTP पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5- फिर दिए गए ऑप्शन पर ओटीपी नंबर दर्ज करें।
स्टेप 6- इसके बाद Show My UAN Number पर क्लिक करें।
जिसके बाद आपको स्क्रीन पर ही UAN नंबर नजर आ जाएगा।
अगर आप एक ऐसी जगह रहते हैं, जहां इंटरनेट की समस्या है, तो परेशान ना हो। आप
एसएमएस (SMS) के जरिए भी यूएएन नंबर आसानी से पता लगा सकते हैं।
How to Find UAN By SMS: ऐसे करें SMS से UAN नंबर पता
एसएमएस के जरिए भी आसानी से यूएएन नंबर पता लगाया जा सकता है। बस आपको ईपीएफओ (EPFO) द्वारा जारी किया गए नंबर 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिख कर एसएमएस Send करना होगा। इसके बाद आपको एसएमएस पर ही कुछ वक्त बाद यूएएन नंबर रिसीव हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।