Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Find Your UAN Number: नहीं है या भूल गएUAN Number, घबराएं नहीं इन आसान तरीकों से तुरंत करें पता

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 03 Feb 2024 04:00 PM (IST)

    How to find your UAN पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक करने के लिए यूएएन नंबर (UAN) जरूरी होता है। ऐसे में कई बार हमारे पास यूएएन नंबर नहीं होता है या हम भूल जाते हैं। अगर आपको भी अपना पीएफ बैलेंस चेक करना है और आपके पास यूएएन नंबर नहीं है तो आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से यूएएन नंबर ले सकते हैं।

    Hero Image
    नहीं है या भूल गएUAN Number (जागरण फोटो)

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। जिन लोगों की सैलरी से हर महीने एक फिक्सड अमाउंट पीएफ फंड (PF Fund) के लिए काटा जाता है उन्हें यूएएन (Universal Account Number ) के बारे में पता होगा।

    दरअसल, यूएएन एक तरह का यूनिक नंबर होता है। यह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा एक्टिव किया जाता है। 12 डिजिट का यूएएन नंबर काफी जरूरी होता है।

    इसके जरिये आसानी से पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक किया जा सकता है। कई बार लोग यह नंबर भूल जाते हैं या फिर कंपनी से नहीं ले पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपना यूएएन नंबर पता कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे पता करें यूएएन नंबर

    • आपको सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाना है।
    • अब आप सर्विस (Services) सेक्शन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा। यहां आपको Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) को सेलेक्ट करना है।
    • अब आप Know your UAN पर क्लिक करें।
    • इसके बाद फिर से एक विंडो ओपन होगा। यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइन नंबर और कैप्चा भरें।
    • इसके बाद आपके पास ओटीपी (OTP) आएगा, उसे दर्ज करें।
    • अब न्यू विंडो में आपको कुछ डिटेल्स (जैसे- नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर ) भरना होगा।
    • इसके बाद Show my UAN पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर यूएएन नंबर शो होग।

    मैसेज से करें पता

    आप मैसेज के जरिये भी यूएएन नंबर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFOHO UAN नंबर लिखकर 7738299899 पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना होगा। मैसेज भेजने के बाद रिप्लाई में आपका UAN नंबर आ जाएगा।

    मिस्ड कॉल से जानें UAN

    आप मिस्ड कॉल से यूएएन नंबर जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद आपको फोन में मैसेज आएगा। इस मैसेज में आपको UAN समेत कई जानकारियां मिल जाएगी।