Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card से कराना चाहते हैं इलाज? जानिए आपके वहां किस अस्पताल में मिल रहा है लाभ

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 05:15 PM (IST)

    ayushman bharat yojana hospital list आयुष्मान कार्ड के जरिए व्यक्ति 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत खासकर जरूरतमंद लोगों को बीमा कवर देने के लिए किया गया था। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड का होना जरूरी है। इस कार्ड का केवल उन अस्पतालों में इस्तेमाल हो सकता है। जो लिस्ट में शामिल हो।

    Hero Image
    आयुष्मान योजना का किस अस्पताल में मिल रहा है लाभ?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर इन खर्चो से बचने की कोशिश करते हैं। हेल्थ इंश्योरेंस लेने से व्यक्ति इमरजेंसी के लिए तैयार रहता है। वहीं अचानक से आई इमरजेंसी का प्रभाव हमारी सेविंग पर भी नहीं पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि हर कोई प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले सकता है। उनके पास इतने पैसै नहीं है कि वे अपनी सैलरी का कुछ भाग इंश्योरेंस प्रीमियम देने में खर्च करें। ऐसे में ये लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं।

    इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक इलाज फ्री मिलता है। अगर आप भी हाल-फिलहाल में आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज कराने का प्लान बना रहे हैं। तो ये ध्यान रखें की कुछ ही अस्पतालों में इसके द्वारा इलाज करवा सकते हैं।

    आपके क्षेत्र में कौन-से अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज हो रहा है। इसके बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- इसके बाद यहां आपको Find Hospital का विकल्प दिया जाएगा।

    स्टेप 3- इस पर क्लिक करने के बाद, यहां आपको राज्य, जिले, अस्पताल का टाइप (पब्लिक या सरकारी)

    इत्यादि जानकारी देनी होगी।

    स्टेप 4- इसके अलावा Empanelment Type में PMJAY चयन करना होगा।

    स्टेप 5- अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें।

    स्टेप 6- जिसके बाद आपके समाने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों की लिस्ट सामने आ जाएगी।

    इस तरह से आप अस्पतालों की लिस्ट घर बैठे ही आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अलग-अलग अस्पताल में भागने की भी जरूरत नहीं है। अगर आप आयुष्मान योजना के लाभार्थी है, तो ये लिस्ट पहले से ही चेक कर लें। क्योंकि इमरजेंसी के समय आपको समय नहीं मिलेगा। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner