SWP Benefits: 60 साल के बाद भी होती रहेगी रेगुलर इनकम, SWP कैसे पाएं 10,000 रुपये पेंशन?
Financial Planning for Retirement रिटायर होने के बाद जीवन सही से चल पाए इसके लिए जरूरी है कि पहले से ही भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग की जाए। बढ़ती महंगाई को देखते हुए ये जरूरी है कि पहले से सेव कर लिया जाए। वैसे तो रिटायरमेंट पेंशन को लेकर पहले से ही कई स्कीम उपलब्ध है। हालांकि SWP के जरिए उपलब्ध सभी स्कीम में से सबसे ज्यादा पेंशन मिलेगी।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एसडब्ल्यूपी (Systematic Withdrawal Plan) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का जरिया है। एसडब्ल्यूपी और एसआईपी को साथ में इस्तेमाल कर रिटारयमेंट के लिए मोटी रकम पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा लेना चाहते हैं, तो इसे जल्द से जल्द से शुरू कर दें। एसआईपी और एसडब्ल्यूपी दोनों ही म्यूचुअल फंड में निवेश करने का आसान तरीका है। इन दोनों को इस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है कि रिटायरमेंट के लिए मोटा फंड बनकर तैयार हो जाता है।
कैसे बनेगा रिटायरमेंट के लिए फंड?
सबसे पहले जितना जल्द हो सके, एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना शुरू कर दें। एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश कर आपको अनुमानित 12 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
अगर कोई व्यक्ति 35 साल से भी रिटायरमेंट के लिए एसआईपी में निवेश करना शुरू करता है। तो उसके पास रिटायरमेंट तक के लिए 25 साल का समय बचेगा। सबसे पहले आपको ये पैसे म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करने होंगे। जिसके बाद 25 साल में जो भी फंड बनकर तैयार होगा। उसे एसडब्ल्यूपी भी निवेश कर दें।
जिसके बाद एसडब्ल्यूपी से आपको हर महीने एक निश्चित अमाउंट पेंशन के रूप में मिलते रहेंगे। वहीं कुछ रकम म्यूचुअल फंड में निवेश के रूप में रहेगी। जो आपको रिटर्न के साथ अवधि पूरा होने पर मिलेगा।
उदाहरण से समझें
अगर राम 35 साल की उम्र से हर महीने एसआईपी में 5000 रुपये निवेश करता है। तो 25 साल बाद 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 85,11,033 रुपये कुल फंड के रूप में मिलेंगे। जिसके बाद वे 85,00,000 रुपये एसडब्ल्यूपी में निवेश करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।